Kapil Sharma Show Controversy : कपिल शर्मा का शो बंद होने को वाला है लेकिन शो बंद होने की वजह कोई खास नहीं है. दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी ये शो ऑफ एयर हो रहा है और हर साल ये शो नए सिरे और नयी टीम के साथ फिर से शुरू हो जाता है. इससे पहले ये शो साल 2021 और 2022 में ऑफ एयर हुआ था. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कब-कब ये शो विवादों का हिस्सा रहा है.
Also Read- भारत के 8 सबसे अमीर कॉमेडियन.
गर्भवती महिलाओं को लेकर की थी कॉमेडी
सबसे पहले ये शो गर्भवती महिलाओं को लेकर विवादों में रहा. दरअसल, कपिल शर्मा ने शो के दौरान कहा था कि गड्ढेवाली सड़कों पर जाने से एक गरीब गर्भवती महिला की आराम से डिलीवरी हो सकती है. वो वहां अपने बच्चे को आराम से जन्म दे सकती है. वहीं इस मजाक की वजह से एक NGO यानी गैर सरकारी संस्था ने कपिल के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में एक शिकायत दर्ज कर दी थी.
Kapil Sharma Show Controversy
इसी एक साथ इस शो को लेकर दूसरा विवाद फेक कमेंट्स को लेकर रहा. कपिल शर्मा के शो पर एक्टर सौरव ने फेक कमेंट्स पढ़कर दर्शकों को हंसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने ट्विटर पर कपिल को टैग करते हुए लिखा था- आप अच्छे इंसान है कपिल शर्मा. लोगों को हंसाते हैं, लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर ये झूठे कमेंट्स कैसे दिखा सकती है? वहीं इस कमेंट्स की वजह से कपिल शर्मा को लेकर ट्विटर पर विवाद छिड़ गया था.
विवेक अग्निहोत्री ने लगाए थे कपिल पर इल्जाम
वहीं तीसरा विवाद कपिल शर्मा और विवेक अग्निहोत्री के बीच हुआ था. दरअसल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी जब रिलीज़ होने वाली थी तब फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि कपिल ने उन्हें इस मूवी को प्रमोट करने के लिए शो में आने से मना कर दिया क्योंकि फिल्म में कोई पॉपुलर स्टार नहीं था. हालांकि बाद में कपिल ने सफाई दी थी कि ये सच नहीं है, ये बातें झूठी है. वहीं इस वजह से कपिल शर्मा का काफी विरोध हुआ था.
इस शख्सियत का बनाया था मजाक
इसी के साथ कपिल शर्मा को एक बार और मजाक करना भारी पड़ा था और उनके खिलाफ साल 2020 में कायस्त समाज की तरफ से केस कर दिया गया था. उनके शो को बायकॉट करने की धमकी दी गई थी क्योंकि उन्होंने दैक्य चित्रगुप्त का मजाक बनाया था. इसके बाद कपिल ने इस बयान पर माफी मांगी थी.
जब शो की कास्ट ने छोड़ा शो
कपिल शर्मा का शो तब भी सुर्खियों में रहा जब-जब इस शो की कास्ट में से किसी कॉमेडियन ने शो छोड़ा हो. जहाँ इस शो छोड़ने को लेकर कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह और फिर सिद्धार्थ सागर ने चर्चा में रहे तो वहीं जब इस शो को सुनील ग्रोवर ने छोड़ा था तब कपिल शर्मा को लेकर खूब विवाद हुआ.
कपिल शर्मा शो पर शराब पीना पड़ा महंगा
कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एक बार केस भी दर्ज हो गया था. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला न्यायालय में FIR हुई थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि कोर्टरूम सीन के दौरान एक्टर्स स्टेज पर शराब पीते दिखाई दे रहे थे और ऐसा करके उन्होंने कोर्ट का निरादर किया है.
कपिल करते हैं घटिया बातें : मुकेश खन्ना
वहीं मुकेश खन्ना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को भद्दा और घटिया बताया था. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा था. साथ ही शो के खिलाफ जो शिकायत की थी उसका भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा था उन्होंने इससे बेकार शो कहीं नहीं देखा, जहां हर शब्द के दो मतलब होते हैं. हर पल इसमें बेहूदगी ही होती है. आदमी महिलाओं के कपड़े पहनकर गंदी हरकतें करते हैं और लोग हंसते हैं।