7 Ghazal Singers India in Hindi – भारत में हर एक रूप में टैलेंट देखने को मिलता है और इसी टैलेंट की दुनिया में संगीत की गजल गाने वाले सिंगर भी आते हैं. भारत में कई सारे सिंगर हैं जो ग़ज़ल गाते हैं और उनकी गजल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फेमस है और आज भी इन गज़लों को खूब सुना जाता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको 5 फेमुस ग़ज़ल सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- ये हैं 90 के दशक की बेहतरीन सदाबहार गज़लें.
कुंदन लाल सहगल – Kundan Lal Saigal
5 फेमुस ग़ज़ल सिंगर की लिस्ट में पहला नाम कुंदन लाल सहगल का है. कुंदन लाल सहगल की आवाज में गाए हुए ग़ज़ल आज भी खूब पसंद की जाती है. उनकी आवाज में दिल टूटने की लालसा है जो गजल शैली पर पूरी तरह फिट बैठती है. सहगल साहब उदासी के पहले गुरु थे. जब भी वह ग़ज़ल गाते थे तो उनका स्वर बहुत ही मधुर होता था, उनकी हिंदी ग़ज़ल जो उन्होंने गाई थी वह फ़िल्म के लिए थी शाहजहां (1946). गाना था ‘जब दिल ही टूट गया’ जो खूब पॉपुलर हुई थी.
Begum Akhtar – 7 Ghazal Singers India
बेगम अख्तर भी इस लिस्ट में शामिल है और उन्हें मलिका-ए-ग़ज़ल’ (‘ग़ज़लों की रानी’) के नाम से जाना जाता है. वहीं प्रसिद्ध ग़ज़ल जिसका श्रेय बेगम जी को है, वह है ‘दीवाना बनाना है तो’. बेगम जी ने इस ट्रैक में जो भाव जगाया है, वह दिल को छू लेने वाला है। यह लगभग वैसा ही है जैसे वह दर्द को भूलने की सख्त कोशिश कर रही हो,
मन्ना डे – Manna Dey
इस लिस्ट एम् दूसरा नाम मन्ना डे का है. मन्ना डेएक महान कलाकार हैं. उन्होंने कई सारे गाने गाए लेकिन ग़ज़लें उनकी विशेषता हैं. फिल्म में अनुभव (१९७१), मन्ना दा ने गाया ‘फिर कहीं कोई फूल Ph’.इस गाने में मीता सेन (तनुजा) को अमर सेन (संजीव कुमार) की देखभाल करते हुए दिखाया गया है. वह उसे बिस्तर पर चाय लाती है और वह उसकी गोद में सो जाता है क्योंकि मन्ना जी की उदास आवाज गूंजती है.
मोहम्मद रफ़ी – Mohammed Rafi
इस लिस्ट में मोहम्मद रफ़ीभी शामिल हैं. मोहम्मद रफ़ी भारत के सबसे पसंदीदा गायकों में से एक हैं. संगीत प्रेमी उनके प्रभाव को उत्सुकता से महसूस करते हैं. वहीं उनकी नरम ग़ज़लें गाने की उनकी क्षमता के लिए उनकी विशेष रूप से सराहना की जाती है वहीँ रफ़ी जी ने राजेंद्र कुमार, राज कुमार और सुनील दत्त जैसे अभिनेताओं के लिए रोमांटिक ग़ज़लें भी गाई हैं.
Jagjit Singh – 7 Ghazal Singers India
जगजीत सिंह को भी मनमोहक ग़ज़लों के लिए जाना जाता है या यू कहिये कि गजलों को घर-घर में मशहुर करने वाले जगजीत सिंह ही है. जगजीत सिंहट्रैक बहुत दुख और दिल का दर्द बयां करता है. वहीं जगजीत जी बॉलीवुड के एक प्रशंसित पार्श्व गायक भी हैं. सिनेमा में उनकी सबसे मशहूर ग़ज़लों में से एक है ‘होशवालों को खबर क्या’से फिल्म सरफ़रोश (1999) में उन्होंने ही गयी है जो खूब पसंद की जाती है.
पंकज उदास – Pankaj Udas
इसी के साथ पंकज उदास ग़ज़ल गाने के लिए फेमस हैं. पंकज उदास मनहर उधास के छोटे भाई हैं. अपने बड़े भाई की तरह, वह भी सबसे प्रतिभाशाली भारतीय ग़ज़ल गायकों में से एक हैं. उनकी सबसे प्रसिद्ध ग़ज़लों में से एक चिट्ठी आई है’ है जो कि काफी मशहुर है.
अनुप जलोटा – Anup Jalota
अनूप जलोटा ग़ज़ल गान के लिए खूब फेमस हुए हैं वो एक स्टेज परफॉर्मर हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी.उन्होंने जितनी भी ग़ज़लें की हैं, उनमें ‘बस यही सोच के’ खास खूबसूरत है. एक अंतरंग में कॉन्सर्ट, अनूप ने कांस्य पदक जीता कुर्ता (पुरुष भारतीय सूट) और अपने हारमोनियम पर ताली बजाते हुए शांति से इस गीत को गाते हैं.