आदर्श बहुओं के रूप में फेमस होने वाली साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) को लोग आज भी सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती के किरदार में बहुत पसंद करते हैं. इस सीरियल से जहाँ साक्षी तंवर को एक नयी कामयाबी और नयी पहचान मिली तो वहीं एक समय था जब साक्षी तंवर होटल में काम करती थी और वो IAS बनने का सपना देखती थी पर किस्मत उनसे कुछ और ही चाहती थी. साक्षी तंवर को जहाँ परदे पर कई रोल करने के बाद कामयाबी मिली तो वहीं एक इंटीमेट सीन की वजह से उनकी आदर्श बहु वाली पहचान भी छीन गयी साथ ही वो बिना शादी के मां बनी और इस वजह से आज के समय में वो सिंगल मदर बनाकर जी रही हैं.
Also Read- इस मशहूर अभिनेत्री को भीड़ ने इस कदर पीटा कि उनका ब्रेनहेमरेज हो गया?.
दूरदर्शन के शो से शुरू किया करियर
12 जनवरी, 1973 को अलवर में जन्मी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में दूरदर्शन के एक प्रोग्राम ‘अलबेला सुर मेला’ से की. इस शो में काम करने के दौरान एकता कपूर की नजर एक्ट्रेस साक्षी तंवर पर पड़ी और एकता ने साक्षी को अपने शो ‘कहानी घर घर की’ में काम का मौका दिया जिसके बाद साक्षी तंवर की ज़िन्दगी बदल गयी. 2000 में छोटे परदे पर आठ सालों तक चले एकता कपूर के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती का किरदार अभिनेत्री साक्षी तंवर आदर्श बहु के रूप में फेमस हुई लेकिन इस शो में काम करने से पहले साक्षी तंवर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
एक्ट्रेस बनना चाहती थी IAS ऑफिसर
एक्ट्रेस बनने से पहले साक्षी तंवर IAS ऑफिसर बनना चाहती थी. साक्षी पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी थी और उनके पिता सीबीआई ऑफिसर थे. जिसकी वजह से उन्होंने ने भी IAS ऑफिसर बनने का सोचा और वो आईएएस ऑफिसर बनने का सपना लेकर दिल्ली आ गई.
पैसों के लिए होटल और कपडे की कंपनी में किया काम
साक्षी ने जहाँ श्री राम कॉलेज से अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई की तो वहीं इस बीच उन्होंने UPSC की भी तैयारी की और अपना खर्चा चलाने के लिए एक फाइव स्टार होटल में सेल्स ट्रेनी की नौकरी भी की साथ ही कपड़े की कंपनी में भी काम किया. वहां उन्हें 900 रुपए सैलरी मिलती थी. आईएएस बनने का सपना देखने वाली साक्षी तंवर ने जहाँ होटल में और कपड़े की कंपनी में काम किया तो वहीं UPSC का एग्जाम भी दिया और लेकिन वो पास नहीं हो सकी जिसके बाद अपने दोस्तों के कहने पर वो दूरदर्शन के शो ‘अलबेला सुर मेला’ के लिए ऑडिशन देने चली गईं और यहां से इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने के सफ़र की शुरुआत हुई.
एक्ट्रेस ने जहाँ दूरदर्शन के प्रोग्राम में काम किया तो वहीं इसके बाद वो ‘कहानी घर घर की’ सीरियल में पार्वती के रोल में नजर आई और यहां से वो पॉपुलर हो गयी. इस शो के जरिए एक्ट्रेस का खूब नाम कमाया और इसके बाद एक्टर्स 2011 से 2014 के बीच साक्षी ने राम कपूर के साथ ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो में किया और जिसमें उन्होने 17 मिनट लम्बा इंटीमेट सीन को दिखाया गया था और इस शो के जरिए उनकी आदर्श बहु वाली पहचान छिन गयी
इंटीमेट सीन ने छीन ली आदर्श बहू की पहचान
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी सभी लोगों को पसंद आई लेकिन इस शो में राम और साक्षी के बीच लिपलॉक सीन दिखाया गया और ये सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए थे और इसके बाद एकता कपूर इस सीन की वजह से दर्शकों से माफी भी मांगनी पड़ी.
जहाँ साक्षी ने सीरियल में काम कर पहचान बनायीं तो वहीं उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया साक्षी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं इसके अलावा वे बीते दिनों सीरीज ‘माई’ में भी नजर आई थीं साथ डायल 100 में भी नजर आई.
बिना शादी के बनी माँ
वहीं साक्षी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कभी शादी नहीं की लेकिन शादी के बिना ही वो एक बच्चे की माँ बन गयी. साक्षी ने कभी शादी नहीं की लेकिन 2018 में नौ महीने की एक लड़की को अडोप्ट किया था, जिसका नाम दित्या तंवर है और सिंगल मदर बनकर इस बच्ची के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही है. वहीं साक्षी तंवर नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास कुल संपत्ति $2.5 मिलियन है जो उन्होंने एक्टिंग करके कमाई है.
Also Read- जब अपनी इस गलती के लिए मिस्टर परफेक्ट ने मांगी थी रानी मुखर्जी से माफी.