Premanand Ji statement on Adipurush in Hindi – बड़े परदे पर रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष फिल्म रिलीज़ हुई है जो इस समय विवादों में घिर गयी है और विवाद इस बात को लेकर है कि इस फिल्म में रामायण के किरदारों को गलत रूप में पेश किए दिखाया गया है साथ ही भगवान के गलत चरित्र पेश किए गये हैं भगवानों द्वारा विवादित डायलॉग भी इस फिल्म विवादों का कारण है. जहाँ इस फिल्म का विरोध करते हुए हिंदूवादी संगठन इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं इस फिल्म आदिपुरुष को लेकर संत प्रेमानंद महाराज ने भी एक बयान दिया है जो कि इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
आदिपुरुष फिल्म को लेकर बोले संत प्रेमानंद महाराज
आदिपुरुष फिल्म को लेकर संत प्रेमानंद महाराज ने सत्संग में कहा कि मनोरंजन का विषय नहीं है. जैसा चाहो वैसा बोल दो. यह धन कमाने का विषय नहीं हैं. यह परम धन कमाने का विषय है. इन्हीं लीला चरित्रों को सुनकर गाकर तुम्हारे सामने दहाड़ते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने कहा भोगना पड़ेगा दंड
वहीं सत्संग के दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा कि अगर प्रभु के चरित्र को मनोरंजन बनाओगे,यदि उपहास कराओगे,मर्यादा रहित चेष्टा करोगे तो कोई भी हो दंड भोगना पड़ेगा यह अपराध है. आज सत्संग को भगवद लीला को मनोरंजन बना रहे हैं. कोई कुछ बोले बस सामने वाला रिझना चाहिए. शास्त्र सम्मत अनुकरण हो वही केवल किया जाए. मनमानी लीला अनुकरण या मनमानी बोलना ,मनमानी आचरण करना यह केवल नर्क प्राप्ति का हित हो सकता है भगवत प्राप्ति का हित नहीं हो सकता.इसी के साथ संत प्रेमानंद महाराज कहते हैं हमारे प्रभु के पावन चरित्र को बहुत संभाल कर बोला जाए,बहुत संभाल कर अनुकरण किया जाए. नहीं तो पतन हो जायेगा,नाश शब्द जीवन में जुड़ जायेगा
Premanand Ji statement on Adipurush
संत प्रेमानंद महाराज कहते हैं हमारे प्रभु के पावन चरित्र को बहुत संभाल कर बोला जाए,बहुत संभाल कर अनुकरण किया जाए. नहीं तो पतन हो जायेगा,नाश शब्द जीवन में जुड़ जायेगा. वहीं संत प्रेमानंद महाराज का ये विडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
देशभर में हो रहा है आदिपुरुष का विरोध
वहीँ जहाँ देश भर में इस फिल्म का विरोध हो रहा है. इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है तो वहीं हिंदू वादी संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध के बाद अब साधु संत भी इसको लेकर कड़े बयान दे रहे हैं और अब संत प्रेमानंद महाराज द्वार दिया गया बयान भी चर्चा में आ गया है.
Also Read – हिट हुई ये फिल्में जिसमें सैफ अली खान ने किया नेगेटिव रोल.