Big Boss OTT: रणवीर शौरी के सपोर्ट में उतरीं नियति फतनानी, कहा- एक सच्चा कलाकार ही दूसरे…

Niyati Fatnani came out in support of Ranveer Shorey
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 में फैंस की दिलचस्पी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीवी सितारे भी इस शो के मुरीद हो गए हैं और इस शो से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी राय देते रहते हैं। अब टीवी सीरीज नजर में पिया राठौर के किरदार से मशहूर हुईं नियति फतनानी ने इस शो में जो रणवीर शौरी को लेकर मीडिया के सामने अपनी राय पेश की है। दरअसल, नियति फतनानी ने शो में रणवीर शौरी के साथ हो रहे अपमानजनक व्यवहार को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर निराशा जाहिर की।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 में बेघर होने वाली 5वीं कंटेस्टेंट बनी चंद्रिका दीक्षित! खबर सुनकर यूजर्स बेहद खुश

नियति फतनानी ने लिया रणवीर शौरी के पक्ष में स्टैंड

स्टंट आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 की प्रतियोगी नियति फतनानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक एपिसोड का वीडियो शेयर किया। वीडियो में राघव जुयाल और लक्ष्य बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के दौरान अपनी फिल्म किल का प्रचार करते हुए दिखाई दिए, जहां डांसर और अभिनेता ने रणवीर शौरी का सम्मानपूर्वक अभिवादन किया। उन्होंने लिखा, “एक कलाकार को बस सम्मान और पहचान की चाहत होती है। जब किसी ने रणवीर शौरी सर से पूछा कि ‘आपने क्या किया है’ तो मैं चौंक गई। एक सच्चा कलाकार ही दूसरे कलाकार की प्रशंसा और सम्मान कर सकता है… IYKYK

niyati fatnani
Source: Google

रणवीर शौरी का हुआ घर में अपमान

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की प्रतियोगी शौरी ने हाल ही में अपने करियर और निजी सफर के बारे में खुलकर बात की, जैसे कि कोंकणा सेन शर्मा के साथ उनका उतार-चड़ाव वाला रिश्ता और उनका सबसे बड़ा दुख। हालांकि, उनके कुछ साथी प्रतियोगियों ने उनका अनादर किया है। इन प्रतियोगियों में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, नैज़ी, नीरज गोयत, शिवानी कुमारी, पोलोमी दास, सना मकबूल, सना सुल्तान खान, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, साई केतन राव, दीपक चौरसिया और लवकेश कटारिया शामिल थे।

खतरों के खिलाड़ी 14  में बिज़ी है नियति फतनानी

एक्ट्रेस नीति की बात करें तो वो डिनो खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग में बिजी हैं। इस रियलिटी शो की शूटिंग फिलहाल रोमानिया में चल रही है। सूत्रों की मानें तो इस शो में अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, अदिति शर्मा, गश्मीर महाजनी, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, निमृत कौर अहलूवालिया, कृष्णा श्रॉफ, आशीष मेहरोत्रा ​​और नियति फतनानी समेत कई सेलेब्रिटीज नजर आ रहे हैं। इस सीजन का प्रीमियर 27 जुलाई को होगा और शो का प्रसारण कलर्स चैनल के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी किया जाएगा। इस शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3: लवकेश फिर बने ‘बाहरवाला’, एलिमिनेशन को लेकर लिया बड़ा फैसला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here