‘कोई भी पत्नी’…… शादी के बाद धर्मेंद्र से अलग रहने पर बोलीं हेमा मालिनी, सौतन को लेकर कही ये बात

Hema Malini spoke on living separately from Dharmendra after marriage
Source: Google

70 और 80 के दशक की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लाखों दीवाने थे लेकिन इन सब को एक तरफ रखते हुए हेमा मालिनी ने साल 1980 में बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। उस वक्त उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी। इस शादी को लोगों की खूब तारीफें मिलीं तो वहीं धर्मेंद्र को इस शादी के लिए दुनिया से ताने भी सुनने पड़े थे। दरअसल शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की थी। एक्टर की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और इस शादी से उनके तीन बच्चे थे। वहीं, धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए ये शर्त तक रखी थी कि वो अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देंगे। कहा जाता है कि इसी शर्त के चलते धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था। हेमा मालिनी ने भी अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी की थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे ईशा और अहाना हुए।  फिलहाल उनकी शादी को 43 साल हो चुके हैं फिर भी हेमा धर्मेंद्र से अलग रह रही हैं। जबकि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों के साथ रहते हैं। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने पति से अलग रहने की वजह बताई और अपनी सौतन के बारे में भी चौंकाने वाला खुलासा किया।

और पढ़ें:15 साल तक फ्लॉप रहीं, फिर 1 फिल्म से बदल गई किस्मत…अदा शर्मा ने ऐसे बनाई बॉलीवुड में अपनी पहचान

धर्मेंद्र से अलग रहने पर किया खुलासा

हेमा मालिनी ने ‘लहरें’ को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र से अपनी असामान्य शादी और अलग रहने की वजह बताई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि वैसे तो कोई नहीं चाहता कि वह अपने पति से दूर रहे। मगर स्थिति कभी-कभी ऐसी हो जाती है कि इंसान को सब कुछ स्वीकार करना पड़ता है। दूर भी रहना पड़ता और पास भी। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि हर महिला अपने पति और बच्चों को हमेशा अपने साथ रखना चाहती है। हर महिला एक सामान्य परिवार चाहती है। लेकिन उनके मामले में चीजें थोड़ी अलग हैं।

ड्रीम गर्ल ने कहा, ‘मुझे बुरा नहीं लगता है, इन सब बातों का। न ही शिकायत करती हूं। मैं खुद के साथ भी बहुत खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं। मैंने दोनों की बहुत अच्छे से परवरिश की है। धर्मेंद्र ने हमेशा साथ दिया है। वह हमेशा हमारे साथ ही थे।’

एक्ट्रेस के मुताबिक, धर्मेंद्र अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहे हैं। उन्हें अपने बच्चों की समय पर शादी की चिंता रहती थी और हेमा उन्हें यह कहकर दिलासा देती थीं कि यह सही समय पर होगा और सही व्यक्ति आएगा।

सौतन को लेकर किया खुलासा

हेमा मालिनी ने एक बार अपनी सौतन प्रकाश कौर के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे धर्मेंद्र की पहली पत्नी (प्रकाश कौर) से कभी नहीं मिली थी और न ही उनसे कभी बात की थी। वे कभी उनके घर भी नहीं गई हैं। खबरों की मानें तो प्रकाश कौर के आज भी हेमा मालिनी की दोनों बतियों के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। वह अक्सर उनसे दूरी बनाकर रखती हैं।

इस तरह हुआ था धर्मेंद्र और हेमा के बीच प्यार

आपको बता दें की धर्मेंद्र और हेमा मालिनी फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। हेमा मालिनी ने संजीव कुमार और जीतेंद्र की शादी का प्रपोजल ठुकराकर शादीशुदा धर्मेंद्र से 1980 में शादी कर ली थी।

और पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर ने एक मूवी रोल के लिए ली शारुख और सलमान से कई गुना ज्यादा फीस, लिस्ट में हैं 4 और नाम  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here