Adah Sharma debut Film – बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार आए और गए जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने का सपना देखा। हालांकि, यह सपना उन्हीं लोगों का सफल हुआ, जिन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कोशिश करते रहे और इसी कोशिश के दम पर वे आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन गए हैं। पंकज त्रिपाठीम, राज कुमार राव, सिद्धांत चतुवेर्दी कुछ ऐसे चुनिंदा नाम हैं जो आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। इस लिस्ट में एक ऐसी अभिनेत्री का नाम भी शामिल है जिसने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और हैरानी की बात तो यह है कि जब यह अभिनेत्री बॉलीवुड का सपना लेकर मुंबई आई थी तो उसने अपनी स्कूली पढ़ाई भी छोड़ दी थी।
कम उम्र में बड़े सपने लेकर मुंबई आईं इस एक्ट्रेस को शुरुआती दिनों में अपने लुक्स की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन आज वह बॉक्स ऑफिस पर टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना को पछाड़कर काफी आगे निकल गई हैं। हालांकि, उनके करियर की शुरुआत से 15 साल तक कोई हिट फिल्म नहीं आई और फिर एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। दरअसल हम बात कर रहे हैं अदा शर्मा की। अदा शर्मा 15 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई जिसके लिए वह पढ़ाई छोड़कर बॉलीवुड में आई थीं। लेकिन फिर आइए हम आपको बताते हैं कि उनकी किस्मत कैसे बदली।
एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा शर्मा (Adah Sharma debut Film) ने 16 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। हालांकि, बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस को अपने लुक्स की वजह से कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, मेरे करियर की शुरुआत के दौरान मुझसे कहा गया था कि ‘तुम अच्छी नहीं दिखती’ और मैंने इसे दिल पर ले लिया। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि अगर वे मुझे रिजेक्ट करना चाहते हैं, तो वे मुझे रिजेक्ट कर देंगे, चाहे मैं कैसी भी दिखूं। लेकिन अगर मैं किसी भूमिका के लिए सही हूं तो वे आपको एक प्रोजेक्ट के लिए काम पर रखेंगे।’
इस फिल्म से किया डेब्यू – Adah Sharma debut Film
कई रिजेक्शन झेलने के बाद एक्ट्रेस ने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से डेब्यू (Adah Sharma debut Film) किया। फिल्म सफल रही और फिल्म में उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों ने सराहा। इसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में जैसे फिर, हम हैं राही कार के, कमांडो 2, हंसी तो फंसी और अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहीं। इसके बाद मानो एक्ट्रेस का उल्टा टाइम शुरू हो गया। उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो रही थी। 15 साल तक एक्ट्रेस को कोई हिट नहीं मिली और फिर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था और इसने वैश्विक स्तर पर 303 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अपनी लागत से 1400 फीसदी का मुनाफा कमाया और इसे 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बना दिया। अदा ने अपनी एक ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पछाड़ दिया है।
और पढ़ें: 165 करोड़ का नेकलेस, 450 करोड़ का विला, मुकेश अंबानी की लाडली के अनोखे हैं लग्जरी शौक