Govinda Sunita Ahuja Lovestory – गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार थे। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं। उनके क्यूट लुक के कारण उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा थी। उस समय हर लड़की गोविंदा से शादी करने का सपना देखती थी। हालांकि, गोविंदा फिल्मों में आने से पहले ही शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने ये बात सभी से छिपाकर रखी। इतने साल के बाद अब गोविंदा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने उस वक्त अपनी शादी की बात सबसे क्यों छुपाकर रखी थी।
गुपचुप की मामी से शादी – Govinda Sunita Ahuja Lovestory
आपको जानकार हैरानी होगी की गोविंदा ने अपनी मां के कहने पर अपनी मामी (सुनीता आहूजा) से गुपचुप शादी रचा ली थी। दरअसल सुनीता की बहन की शादी, गोविंदा के मामा से हुई थी। इसलिए, एक रिश्ते से सुनीता, गोविंदा की मामी लगती थीं। दोनों की मुलाक़ात भी फैमिली गैदरिंग के दौरान हुई थी। सिमी गरेवाल को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि उन्हें गोविंदा संग प्यार का पहला एहसास तब हुआ था जब उनके हाथ गलती से टकरा गए थे। वहीं, गोविंदा ने इसके बाद कहा था, ‘हम एक-दूसरे को थोड़ा पसंद करते थे, लेकिन अक्सर झगड़ते रहते थे।’ वे अपनी शादी को आधी लव और आधी अरेंज शादी मानते हैं।
ऐसी पूरी हुई दोनों की लव स्टोरी
Govinda Sunita Ahuja Lovestory – गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी के बारे में सबसे पहले एक्टर की मां को पता चला था। दरअसल, एक्टर की मां को गोविंदा का लिखा एक लव लेटर मिला था, जिसमें एक्टर ने जल्द ही सुनीता से शादी करने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद गोविंदा की मां ने उनसे इस बारे में बात की। गोविंदा ने बताया की, ‘उन्होंने मुझसे कहा था- मुझ पर विश्वास करो और इस लड़की से शादी कर लो।’
वहीं, गोविंदा और सुनीता का रिश्ता दोनों के परिवारों को मंजूर था। ऐसे में 11 मार्च 1987 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के वक्त सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं जबकि गोविंदा उस वक्त 24 साल के थे। शादी के बाद ही गोविंदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।
इस वजह से छुपाई शादी – Govinda Sunita Ahuja Lovestory
बॉलीवुड में आने के बाद गोविदा ने कई सालों तक अपनी शादी को छुपाकर रखा। शादी छुपाने का सबसे बड़ा रीज़न गोविंदा का करियर था। अपने करियर की खातिर एक्टर ने 4 सालों तक शादी पर पर्दा डाले रखा था। दरअसल, 80-90 के दशक में बॉलीवुड में आम धारणा थी कि शादी के बाद एक्टर्स का स्टारडम और करियर बर्बाद हो जाता है। फिल्म फ्लॉप होने के डर से मेकर्स भी कुंवारे एक्टर्स को कास्ट करते थे। इसलिए गोविंदा ने भी अपनी शादी की बात छुपाकर रखी, ताकि फिल्मों में उनकी डिमांड कम न हो जाए। हालांकि, जब गोविंदा की शादी की खबर सामने आई, तो सब हैरान थे। लेकिन एक्टर के करियर पर इसता गलत प्रभाव बिलकुल नहीं पड़ा।
गोविंदा को हुआ गलती का एहसास
कई सालों के बाद गोविंदा (Govinda Sunita Ahuja Lovestory) को एहसास हुआ कि सुनीता से अपने प्यार और शादी को छुपाकर रखना बहुत बड़ी गलती थी। दूसरी ओर, सुनीता शादी को प्राइवेट रखने के गोविंदा के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करती थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इसके बारे में बुरा लगता है, तो सुनीता ने तुरंत अपना सिर ‘नहीं’ में हिला दिया। हालांकि, गोविंदा ने जवाब दिया, ‘इसे बहुत बुरा लगता था।’
गोविंदा ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि लोग मेरे करियर को बर्बाद करना चाहते हैं, इसलिए जब करीबियों ने मुझ से कहा कि मुझे अपनी शादी का खुलासा नहीं करना चाहिए, तो मैंने उनकी बात मान ली। वहीं, मां की इच्छा के अनुसार गोविंदा ने साल 2015 में दोबारा सुनीता से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। उनकी मां चाहती थीं कि गोविंदा 49 की उम्र में दोबारा सुनीता से शादी करें।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की दीवानी थीं डायरेक्टर की पत्नी, फिल्म में काम दिलाने के लिए जमीन आसमान कर दिया था एक