दिलजीत दोसांझ के ”दिलुमिनाती टूर” पर अल्कोहल गानों को लेकर विवाद, चंडीगढ़ में नई एडवाइजरी जारी

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Advisory, Diljit Dosanjh Diluminati Tour
Source: Google

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Advisory: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने उनके फैंस के दिलों में बसते हैं। लाखों की टिकट होने के बावजूद उनके चाहने वाले दूर-दूर से उन्हें सुनने आते हैं। इन दिनों दिलजीत अपने ”दिलुमिनाती टूर” (Diljit Dosanjh Diluminati Tour) के तहत विभिन्न शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि, उनके इस टूर पर विवाद भी गहराते जा रहे हैं। हाल ही में इंदौर और हैदराबाद में उनके कुछ गानों पर आपत्ति दर्ज की गई थी। इन गानों को शराब के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाला बताया गया। अब दिलजीत दोसांझ के आगामी चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की गई है।

और पढ़ें: गोविंदा की फिल्म ‘अचानक’, शाहरुख खान और संजू बाबा ने किया था कैमियो, 26 साल बाद भी बसी हुई है दिलों में

चंडीगढ़ से जारी हुई एडवाइजरी- Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Advisory

चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) के अध्यक्ष पंडितराव धरेनवर और शिप्रा बंसल ने इस मामले में एक प्रतिनिधित्व दायर किया है। आयोग ने दिलजीत दोसांझ से उनके ऐसे गाने, जिनमें शराब का जिक्र हो, न गाने की सिफारिश की है। इनमें उनके लोकप्रिय गाने जैसे ‘पटियाला पेग’, ‘5 तारा ठेके’, और ‘केस’ शामिल हैं।

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Advisory, Diljit Dosanjh Diluminati Tour
Source: Google

आयोग का कहना है कि इन गानों का बच्चों और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इन गानों को ट्विस्ट किए शब्दों के साथ भी गाने की अनुमति नहीं होगी। CCPCR ने आयोजकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न परोसी जाए, क्योंकि यह कानून के तहत दंडनीय है।

बच्चों को मंच पर लाने पर रोक

एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाया जाए। आयोग का मानना है कि कॉन्सर्ट के दौरान ध्वनि स्तर 120 डेसिबल से अधिक होता है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आयोजकों से इस नियम का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।

तेलंगाना में भी हुआ था विरोध

यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ के गानों पर सवाल उठाए गए हैं। नवंबर 2024 में तेलंगाना में जिला बाल कल्याण अधिकारी ने भी इसी तरह का नोटिस जारी किया था। उस समय दिलजीत ने मंच पर बच्चों को न लाने और शराब या ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गानों को न गाने का वादा किया था। हालांकि, उन्होंने अपने गानों के शब्दों में थोड़ा बदलाव कर परफॉर्म किया।

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Advisory, Diljit Dosanjh Diluminati Tour
Source: Google

करण औजला को भी मिली थी एडवाइजरी

दिलजीत दोसांझ (Punjabi Singer Diljit Dosanjh) के साथ-साथ अन्य पंजाबी गायक भी इन विवादों का सामना कर चुके हैं। ‘तौबा तौबा’ फेम करण औजला (Karan Aujla Chandigarh Concert) को भी शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने जैसे ‘चिट्टा कुर्ता’, ‘अल्कोहल’, और ‘बधूक’ न गाने के निर्देश दिए गए थे। करण ने 7 दिसंबर 2024 को अपने कॉन्सर्ट में इन गानों को नहीं गाया।

सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर

CCPCR के अध्यक्ष पंडितराव धरेनवर ने कहा है कि बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए दी गई सलाह का पालन करना गायक और आयोजकों की सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिलजीत दोसांझ इस सलाह का सम्मान करेंगे।

दिलजीत की प्रतिक्रिया का इंतजार

अभी तक दिलजीत दोसांझ की ओर से इस एडवाइजरी पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, उनके फैंस को उम्मीद है कि वे बच्चों के हित में इसे गंभीरता से लेंगे।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ फिल्म की पर्दे के पीछे की कहानी: जब फिल्म को फ्लॉप कहा गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here