Yashoda Trailer: सरोगेट मदर बनकर सामंथा का जबरदस्त एक्शन
फिल्म यशोधा (Yashoda) का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसकी वजह से सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इस समय चर्चा का विषय बने हुई है. दरअसल, इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं और इसी सरोगेट माँ बनने के ऊपर ये कहानी है जो कि सस्पेंस से भरी हुई है.
Also Read- किराए की कोख के जरिए बॉलीवुड के ये सल्बेस बने पेरेंट्स.
जानिए क्या होगी फिल्म की कहानी
फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, सामंथा रुथ प्रभु पैसा के लिए एक सरोगेट मदर (surrogate mother) का बनती है और इस दौरन वो वह एक कंपनी जिसका नाम इवा है उससे जुड़ती हैं जो सरोगेसी के जरिए उन लोगों को बच्चे देती है जो कभी पैरेंट्स नहीं बन सकते। वहीं इवा कंपनी में जुड़ने के बाद सामंथा इस पीरियड को एंजॉय करती हैं। लेकिन तभी उन्हें पता चलता है कि जहां वह सरोगेसी प्रोसेस के दौरान रहती हैं वहां कुछ गड़बड़ है। इसके बाद वह उन लोगों का सच सामने लाने और अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़ती हैं।
वहीं फिल्म में वह इस बात का पता करेगी कि ईवा कम्पनी में क्या गड़बडी चल रही है और प्रेग्नेंट होकर वह खूब एक्शन भी करती नजर आएंगी।
इस फिल्म में सामंथा के अलावा वरलक्ष्मी सारठकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुर्ली शर्मा, संपत राज भी हैं और इस फिल्म को हरी और हरीष ने डयरेक्ट किया है। वहीं फिल्म को सिवालेंका कृष्णा प्रशाद प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
तमिल और तेलुगु में फिल्माई गई यशोदा को तीन भाषाओं – हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में डब और रिलीज किया जायेगा. जो एक महिला प्रधान फिल्म के लिए व्यापक अखिल भारतीय रिलीज है और सामंथा की पहली हिंदी थिएटर रिलीज को भी चिह्नित करती है. वहीं ये फिल्म 11 नवम्बर को रिलीज़ होगी.