Bollywood Movies based on True events in Hindi – बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी है जिनकी कहानी काल्पनिक है यानी कि इन काल्पनिक फिल्म की कहानी किसी शख्स एक सोच है जिसके बाद इस सोच के आधार पर ये फिल्म बनी है लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो सच्ची घटना पर बनी है. सच्ची घटना पर बनी फिल्मों की कहानी उन लोगों की है जिनके बारे में लोग नहीं जानते लेकिन इन लोगों की कहानी के बारे में बताने का काम बॉलीवुड ने किया हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की उन 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सच्ची घटना बनी है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
Also Read- JioCinema पर फ्री में देख सकते हैं ये बेहतरीन सस्पेंस वाली वेब सीरीज.
सरबजीत – Movies based on True events
सच्ची घटना पर बनी पहली फिल्म का नाम सरबजीत है. ये फिल्म 2016 में आई थी और ये फिल्म एक भाई-बहन की कहानी है. इस फिल्म के अनुसार, सरबजीत नाम का एक शख्स जो भारत में रहता है वो गलती से बॉर्डर पार कर लेता हैं और इसके बाद पाकिस्तान की आर्मी उसके पकड़कर जेल में बंद कर देती है. वहीं सरबजीत जेल से अपनी बहन को चिट्ठी लिखता है और बताता है कि कैसे वो यहाँ पर फंस गया. वहीं उसकी बहन उसे पाकिस्तान से वापस भारत लाने के लिए सभी मुमकिन कोशिश करती है और जब आखिर में उसकी बहन की कोशिश के बाद उसे भारत लाने की पूरी तैयारी हो जाती तब उसकी जेल में हत्या कर दी जाती है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में हैं और ये फिल्म हिट साबित हुई थी.
शेरशाह
इसी लिस्ट में शेरशाह फिल्म भी है जो 2021 में आई थी. इस फिल्म की कहानी आर्मी के जवान शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की है. इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल अदा करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा जंग पर जाते हैं और जीतते भी हैं लेकिन एक और जंग में जाने के दौरान उनकी मौत हो जाती है और अपनी प्रेमिका से वापस आकर शादी करने का वादा नहीं निभा पाते हैं, जहाँ लोगों को ये प्रेमकहानी पसंद आई तो वहीं इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग आंखे नम भी हो गयी इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया तो वहीं कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल का किरदार निभाया है.
सुपर 30 – Movies based on True events
वहीं सुपर 30 फिल्म भी सच्ची घटना पर बनी है ये फिल्म 2019 में आई थी और ये फिल्म बिहार के लोकप्रिय शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर बनी है, इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आनंद कुमार बिना फीस लिए 30 गरीब बच्चों को मुफ़्त में आईआईटी की तैयारी कराते हैं और ये बच्चे आईआईटी के एग्जाम में पास भी हो जाते हैं. ये फिल्म बड़े परदे पर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म में आनंद कुमार का रोल रितिक रोशन ने निभाया है.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म भी सच्ची घटना पर बनी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की भारतीय वायु सेना में भर्ती होती है और ट्रेनिंग के दौरान उसे कई चीजों का सामना करना पड़ता है. वहीं इस फिल्मे में ये भी दिखाया गया है कि किस तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए हेलीकाप्टर पायलट गुंजन सक्सेना कारगिल युद्ध में घायल जवानों की मदद करती है और उनकी जान बचाती है. इस फिल्म गुंजन सक्सेना का किरदार जान्हवी कपूर ने निभाया है साथ ही पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी इस फिल्म में मुख्य किरदार है.
संजू
फिल्म संजू संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी है. इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे संजय दत्त नशे के आदी हो जाते हैं और क्यों उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया है और इस वजह से उन्हें जेल जाना पड़ता है. वहीँ इतना सब होने के बाद कैसे वो अपनी ज़िन्दगी को ट्रैक पर लाते हैं. वहीं इस फिल्म में संजय और उनके पिता सुनील दत्त के अटूट रिश्ते को भी दिखाया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी पर बनी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे और किस तरह एम.एस. धोनी स्कूल की क्रिकेट टीम से भारतीय क्रिकेट टीम में हिस्सा बनते हैं और कैसे भारत को वर्ल्ड कप जीतते है. वहीं इस फिल्म में उनकी लवस्टोरी भी दिखाई गयी है. इस फिल्म में जहाँ एम.एस. धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है तो वहीं कियारा अडवाणी उनकी पत्नी और दिशा पटानी उनकी प्रेमिका बनी है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
दंगल – Movies based on True events
फिल्म दंगल भी सच्चे किरदारों पर बनी है. ये फिल्म 2016 में ई थी और ये फिल्म भारतीय पहलवान गीता फोगाट, बबिता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट पर बनी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आमिर खान जो महावीर सिंह फोगाट का रोल निभा रहे हैं वो कैसे समाज से लड़कर अपनी बेटियों को पहलवानि सिखाते हैं ताकि वो देश के गोल्ड मैडल ला सकें और उनके गोल्ड मैडल लाने का सपना पूरा हो जाए. महिला पहलवान पर बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और फिल्म ने खूब कमी भी की.
Also Read- स्कूल-कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर देंगी ये वेब सीरीज.