साउथ की ये फ़िल्में बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कर सकती है परेशानी खड़ी
इस समय साउथ की फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जहाँ बॉलीवुड की फिल्में ज़्यादातर फ्लॉप हो रही है तो वहीं साउथ की फिल्में हिट साबित हो रही है जिसकी वजह से अब लोग साउथ की फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस साल भी साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है जो बॉलीवुड की फिल्मों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
Also Read- रणवीर की दुल्हन बनने से पहले कई लोगों को डेट कर चुकी है दीपिका पादुकोण, देखें लिस्ट.
इस साल रिलीज़ होगी साउथ की ये फिल्में
माइकल
इस साल साउथ की फिल्म माइकल’ भी रिलीज़ होने वाली है. ये फिल्म संदीप किशन और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म माइकल एक एक्शन फिल्म है और इसके टीजर ने दिखा दिया है कि ये फिल्म बड़ा धमाका करेगी।
शकुंतलम
फिल्म शकुंतलम जिसमें देव मोहन और सामंथा रूथ प्रभु शकुंतलम लीड किरदार में नजर आयेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज की जा रही है। इसी के साथ इस फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है.
PS 2
इस साल 28 अप्रैल को मणिरत्नम की फिल्म पॉनियन सेल्वम का दूसरा भाग रिलीज हो रहा है, जिसको लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। वहीं इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस पॉनियन सेल्वम पहले पार्ट जैसे हिट साबित हुआ था वैसे ही ये फिल्म भी हिट साबित होगी.
सलार
केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील का एक और प्रोजेक्ट जिसमे सुपरस्टार प्रभास लीड किरदार में है और इस फिल्म का इंतजार भी फैंस को बहुत समय से हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।
पुष्पा द रूल
पुष्पा द राइज की शानदार कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा द रूल को लेकर जबरदस्त हाईप है और ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स में तब्दील होगा। वहीं इस बीच ये फिल्म भी इस साल रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है.
कब्जा
फिल्म कब्जा’ जो कि उपेंद्र और किच्चा सुदीप की एक्शन पैक फिल्म है. ये फिल्म मदेश में अंडरवर्ल्ड पर बनी है. वहीं इस कन्नड़ फिल्म को लेकर भी हिंदी बेल्ट में खासा क्रेज नजर आ रहा है। जिसकी वजह से कहा जा रहा हा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल कर सकती है.
थांगलान
निर्देशक पा रंजीत के साथ मेगास्टार विक्रम की पैन इंडिया फिल्म थांगलान भी इस साल रिलीज होने जा रही है उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. वहीं बॉक्स कामयाबी पर ये फिल्म खूब कामयाब रहेगी.
आपको बता दें, पिछले साल KGF कंतारा, PS 1, RRR, कार्तिकेय 2 और पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना खूब दम दिखाया। वहीं अब उम्मीद है कि इस साल भी बॉक्स ऑफिस साउथ की फिल्मों का बोलबाला रहेगा.