फिल्म ‘पठान’ में हुए ये बड़े बदलाव
4 साल बाद बड़े परदे पर फिल्म ‘पठान’ के जरिए वापसी कर रहे शाहरुख खान इस समय फिल्म को लेकर विवाद में फंसे हुए हैं. जहाँ इस फिल्म एम् शाहरुख़ खान का विरोध हो रहा है वहीँ इस बीच इस फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका का जमकर विरोध हो रहा है. ये विरोध फिल्म के गाने ‘बेशर्म गाना’ को लेकर है. वहीं इस बीच खबर है कि दीपिका के इस गाने कई शॉट्स को काट दिया है साथ ही फिल्म के डायलॉग्स भी बदल दिए गए हैं.
Also Read- Deepika controversy : बिकनी से पहले इन विवादों का हिस्सा बन चुकी है दीपिका.
सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस गाने के बोल से लेकर ड्रेस तक की चीजों का विरोध किया जा रहा है. सेंसर के नियमों के तहत उनमे बदलाव किए गए हैं. रिपोर्टस की माने तो अब फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ के कुछ शॉट्स और फिल्म के कुछ डायलॉग्स में भी बदलाव किया गया है.
‘बेशर्म रंग’ में ये शॉट्स कटे
मीडिया रिपोर्टस मिली जानकारी की अनुसार,फिल्म में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसमें ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका की बॉडी के कुछ क्लोज-अप शॉट्स को हटाया गया है. इसके अलावा गाने में ‘बहुत तंग किया’ लिरिक्स के साथ दिखाए जाने वाले सेंशुअस विजुअल को भी बदला गया है. गाने में दीपिका के क्लोज अप शॉट्स और साइड पोज को भी हटाया गया है.
‘पठान’ के इन डायलॉग्स में भी हुआ बदलाव
‘पठान’ में 13 जगह पर PMO (प्रधानमंत्री कार्यालाव) शब्द को बदला गया है. इसकी जगह पर प्रेसिडेंट या मंत्री शब्द का इस्तेमाल किया गया है. कहानी के हिसाब से, जांच एजेंसी ‘रॉ’ को बदलकर ‘हमारे’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एक डायलॉग ‘इससे सस्ती स्कॉच नहीं मिली’ में स्कॉच को बदलकर ड्रिंक शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा अशोक चक्र की जगह ‘वीर पुरस्कार’ ‘एक्स-केजीबी’ की जगह ‘एक्स-एसबीयू’ और ‘मिसेज भारतमाता’ की जगह ‘हमारी भारतमाता’ का इस्तेमाल किया गया है.
आपको बता दें शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.