इन 5 विवादों का हिस्सा रह चुकी है दीपिका
हर धर्म मोहब्बत सिखाता है … पर मोहब्बत का तो कोई धर्म नहीं होता … वह खुद अपने आप में एक धर्म है. ये dialogue है दीपिका की फिल्म बाजीराव मस्तनी (Bajirao Mastani) का… इस dialogue की चर्चा इसलिए क्योंकि जो विवाद (controversy ) शुरू हुआ है उसमे रंग अहम रोल अदा करता है. दरअसल, इस समय दीपिका ‘भगवा के रंग बिकनी के विवाद (Bikni controversy ) में फंसी है.
Also Read- Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी ‘भगवा बिकिनी’, कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल
बेशर्म रंग गाने पर हुआ बिकनी विवाद
बड़े परदे पर दीपिका शाहरुख (Deepika shahrukh) के साथ फिल्म पठान (Pathaan Movie ) में नजर आने वाली है. इस फिल्म का एक गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) के कारण विवाद शुरू हो गया है. इस गाने में दीपिका ने ‘भगवा के रंग बिकनी (saffron bikini) पहनी है जिसको लेकर विवाद के साथ-साथ राजनीती भी शुरू हो गयी और अब इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब दीपिका विवाद का फंसी हो बिकिनी’ से पहले भी दीपिका कई शॉकिंग विवादों में फंस चुकी हैं
ड्रग्स केस में भी फंसी थी दीपिका
दीपिका को लेकर सबसे बड़ा विवाद था ड्रग्स केस (deepika Drugs case), दरअसल, जब NCB, सुशांत सिंह राजपूत केस (sushant singh rajput death case) में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही थी तो इस जांच के दौरान दीपिका की उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ की एक चैट सामने आई जिसमें उन्होंने हैश जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया हुआ था. इस मामले में दीपिका से सितंबर 2020 में एनसीबी (NCB) ने घंटों पूछताछ की थी. उस दौरान दीपिका को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
रानी पद्मावती बनने पर भी हुआ था विवाद
इसी के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पद्मावत’ (padmavat) भी विवाद का हिस्सा रही थी. इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावत (queen padmavat) का किरदार निभाया था. लेकिन इस फिल्म पद्मावत की रिलीज से पहले करणी सेना (Karni Sena) और अन्य संगठनों ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया था. फिल्म के सेट पर अगजनी और तोड़-फोड़ भी की गई हालांकि, किसी को चोट नहीं पहुंची थी. लेकिन फिल्म रिलीज़ होने तक दीपिका और इस फिल्म से जुड़े लोगों का खूब विरोध हुआ. लेकिन ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद हिट साबित हुई.
JNU के विवादित प्रदर्शन का बनी थी हिस्सा
वहीं विवादों का हिस्सा रही दीपिका JNU की वजह से भी एक बार विवाद का फंसी थी. दरअसल, फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने कुछ ऐसा कर दिया था जो कई लोगों को जरूरत से कुछ ज्यादा लगा था. वो प्रमोशन के लिए दिल्ली (Delhi) आई हुई थीं, इस दौरान वो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के विवादित प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच गई थीं. दीपिका वहां जाकर छात्रों के साथ खड़ी जरूर हो गईं लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर बात तक नहीं की, जो कई लोगों को पसंद नहीं आया. वहीं इस प्रदर्शन में शमिल होने के बाद उनकी फिल्म ‘छपाक’ को भी बायकॉट (Chhapaak Boycott) करने की मांग की गयी थी.
नागरिकता की वजह से हुआ था विवाद
इसी के साथ दीपिका पादुकोण की नागरिकता (Deepika Padukone citizenship) को लेकर विवाद का सामना करना पड़ा था. दरअसल, दीपिका पादुकोण की नागरिकता को लेकर सवाल खड़े किए गए थे दीपिका का जन्म भारत में नहीं, बल्कि डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था. इसके बाद जब वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वोट डालने के लिए पहुंची थीं. उस समय उनकी नागरिकता को लेकर काफी सवाल खड़े हुए और उन्हें ट्रोल किया गया था.
Also Read- दीपिका पादुकोण से पहले बॉलीवुड के ये सेलेबस भगवा रंग पहनकर दे चुके हैं बोल्ड सीन.