बॉलीवुड के वो कलाकार जो उत्तराखंड से रखते हैं संबंध
बॉलीवुड मुंबई की वो मायानगरी जो किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकती है. देश के कई जगहों से इस मायानगरी में कई कलाकार आते हैं और यहां पर अपनी किस्मत को अजमाते हैं. इस बॉलीवुड की मायानगरी में देश के खूबसूरत शहरों में शुमार देव भूमि उत्तराखंड से भी कई कलाकार अपनी किस्मत आजमाने आए है और आज वो सफलता के ऊँचे पायदान पर है.
Also Read- फिल्म Cirkus के दूसरे टीजर में हुई ट्रेलर की अनाउंसमेंट, जानिए क्या होगी फिल्म की कहानी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है स्ट्रगलिंग एक्टर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तराखंड के हरिद्वार से belong करते हैं। उनका परिवार उत्तराखंड में रहता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक्टर के तौर पर काफी सराहा जाता है और वे कई लोगों के लिए रोल मॉडल भी साबित हुए हैं। और आज उनका नाम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में गिना जाता है.
सोनू निगम
सोनू निगम one of the famous singer है। sonu nigam के हिट गानों की लिस्ट बहुत लम्बी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनू निगम का भी उत्तराखंड से एक गहरा connection है. दरअसल, सोनू निगम की मां पौड़ी गढ़वाल की हैं और इस बात का जिक्र वो कई रिएलिटी शो में कर चुके हैं.
अर्चना पूरन सिंह
पॉपुलर कॉमेडी शो ” द कपिल शर्मा शो ” में जोर के ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह अपने जमाने में एक नामी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अर्चना पूरन सिंह उत्तराखंड की जमीन में पैदा हुई हैं जिसकी वजह से उत्तराखंड से उनका गहरा लगाव है.
अर्चना 18 साल की होने पर उत्तरखंड से मुंबई आ गईं और मुंबई आने के बाद उन्होने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया साथ ही वो कॉमेडी शो ” कॉमेडी सर्कस” में बतौर जज भी टेलीविजन पर नजर आई हैं और अब उन्हें द कपिल शर्मा शो में गेस्ट Appearance के रूप में देखा जा सकता है.
अनुष्का शर्मा
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जितनी ही उम्दा एक्ट्रेस हैं उतनी ही शानदार प्रोड्यूसर भी हैं। अनुष्का शर्मा उत्तराखंड से belong करती है. दरअसल, उनकी मां गढ़वाल से हैं और उनके पिता उत्तर प्रदेश से हैं। जिसकी वजह से उनका रिश्ता उत्तराखंड से भी जुड़ा हुआ है.
अनुष्का ने अभी तक बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं उन्होंने रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में अपने सफ़र की शुरुआत की और काफी तेजी से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई. अनुष्का शर्मा की बातों में पहाड़ के प्रति प्रेम साफ तौर पर झलकता है और वो कई बार छुट्टियाँ मनाने के लिए उत्तरखंड जाती रहती है.
उर्वशी रौतेला
2012 में miss इंडिया रह चुकी Urvashi Rautela Uttarakhand के Kotdwar में जन्मी है. एक्ट्रेस और मॉडल Urvashi Rautela ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है.
उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में अपने सफ़र की शुरुआत एक्शन-रोमांस based फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से की थी और आज उनका नाम सफल एक्ट्रेस में गिना जाता है. वहीं Urvashi Rautela का उतराखंड से भी खास जुड़ाव देखने को मिलता है और उन्हें उत्तराखंड के कई shows में देवभूमि को represent करते हुए देखा गया है.
जुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल… वो आवाज जिसका हर कोई दिवाना है। पहाड़ की सादगी और सुकून को अपनी आवाज में लाने वाले जुबिन देव भूमि उत्तराखंड से ही हैं. जुबिन ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गीत दिए हैं। और उनके गाए पहाड़ी गीतों ने भी अलग ही छाप छोड़ी है।
राघव जुयाल
फेमस Dancer, choreographer और actor Raghav Juyal का जन्म भी उतराखंड के Dehradun में हुआ है राघव अपने स्लो मेशन वॉक के लिए जाने जाते है।उन्होंने ZEE TV के डांस रिएलिटी शो Dance India Dance (Season 3) से डेब्यू किया था। इसके अलावा वो फिल्म ‘ABCD 2’ में Varun Dhawan और Shraddha Kapoor के साथ नजर आ चुके हैं.
नेहा कक्कड़
बॉलीवुड playback singer नेहा कक्कड़ की आवाज के सभी दीवाने हैं। वहीं सैकड़ों लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाली नेहा का जन्म Rishikesh में हुआ है।
यहाँ से उन्होंने दिल्ली का सफ़र तय किया और उसके बाद मुबंई का. नेहा साल 2006 में Indian Idol’s ‘Season 2’ की कंटेस्टेंट रही हैं। जहाँ से लोगों को उनके बारे में पता चला और सैकड़ों लोग आज उनकी आवाज के दीवाने हैं.
वहीं दीपक डोबरियाल, हिमानी शिवपुरी, उदिता गोस्वामी, प्रसून जोशी, टॉम ऑल्टर, निर्मल पांडे, हेमंत पांडे भी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं
Also Read- The Kashmir Files’ पर हुआ बवाल, बताया गया वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म.