Top 5 Successful directors of Bollywood in Hindi – हर फिल्म का एक ही हीरो होता है…. डायरेक्टर…… ये डायलॉग फिल्म डर्टी पिक्चर में इमरान हाश्मी ने बोला है जो इस फिल्म में एक डायरेक्टर की भूमिका निभाते हैं. वहीं इस फिल्म में बोला गया ये डायलॉग काफी हद तक सच है. दरअसल, डायरेक्टर के अनुसार ही फिल्म बनती है. डायरेक्टर ही तय करता है कि फिल्म की लोकेशन क्या होगी और किस तरह फिल्म को शूट किया जायेगा. एक डायरेक्टर ही होता है जो फिल्म को कहानी को खूबसूरती की तरह पेश करता है और इस वजह से फिल्म हिट हो जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन 5 डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई सारी हिट फ़िल्में बनायीं है.
Also Read- सच्ची घटनाओं पर बनी हैं बॉलीवुड की ये टॉप 7 फिल्में.
रोहित शेट्टी
इंडस्ट्री में हिट फिल्में डायरेक्ट करने वाले पहले शख्स का नाम रोहित शेट्टी है. रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘जमीन’ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने एक के बाद हिट फिल्में देते गए. रोहित शेट्टी ने अब तक 4 ब्लॉकबस्टर, 2 सुपरहिट और 4 हिट फिल्में डायरेक्ट की हैं और अभी तक सिर्फ उनकी 1 फिल्म ही फ्लॉप रही है.
राजकुमार हिरानी – 5 Successful directors of Bollywood
इसी के साथ इस लिस्ट में दूसरा नाम राजकुमार हिरानी का है. राजकुमार हिरानी सफल डायरेक्टर में से एक हैं. राजकुमार हिरानी ने ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था इसके बाद उन्होंने 4 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है.
राकेश रोशन
वहीं इंडस्ट्री में हिट फिल्में डायरेक्ट करने वाले तीसरे डायरेक्टर का नाम राकेश रोशन है. राकेश रोशन ने जाहन कई फिल्मों में एक्टिंग की है तो वहीं वो बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर भी हैं. बतौर डायरेक्टर राकेश रोशन की पहली फिल्म ‘किंग अंकल’ थी. इसके बाद उन्होंने ‘करन अर्जुन’ ,’कहो न प्यार है’ सुपर ‘कोई मिल गया’ ‘कृष’ ‘कृष 3’ भी ब्लॉकबस्टर जैसी हिट फिल्में बनायीं है
अली अब्बास जफर
वहीं अली अब्बास जफर भी फेमस का डायरेक्टर है. अली अब्बास जफर ने मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से शुरुआत की और फिर ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ समते बही तक 5 फिल्मों का डायरेक्शन किया है और ये सभी फिल्में हिट हुई हैं.
अयान मुखर्जी – 5 Successful directors of Bollywood
वहीं अयान मुर्खजी भी सफल डायरेक्टर की लिस्ट में हैं. अयान मुर्खजी ने कई सारी फिल्में बनाई है. अयान मुर्खजी ने ‘वेक अप सिड’ और ‘ये है जवानी’ जैसे कई फिल्में बनाई है. और ये सभी फ़िल्में हिट साबित हुई हैं. वहीं इन फिल्मों के बाद उन्होंने रणवीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाया और ये फिल्म भी हिट साबित हुई है.
Also Read- MX Player पर फ्री में देख सकते हैं ये 7 बेहतरीन वेब सीरीज