Bollywood Stars married 3 times – मेहनत इतनी खामोशी से करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे…ये लाइन उन लोगों के लिए हैं जो इम्तिहान देने वाले हो. तो वहीं बॉलीवुड से जुड़े लोगो के लिए इस लाइन से मायने थोड़े अलग है यहां इस लाइन को कुछ तरह बोला जाता है कि प्यार इतनी शांति से करो कि आपकी शादी शोर मचा दे.इस बात का जिक्र इसलिए क्योंकि बॉलीवुड की कई हस्ती अपनी शादियों को लेकर खूब चर्चा में रही. इन लोगों ने कुछ इस तरह चुपके-चुपके प्यार किया कि इनकी शादी की खबर चर्चा का विषय बनी. इसी के साथ बॉलीवुड के कुछ सलेस्ब ऐसे भी हैं जिनकी दूसरी, तीसरी और चौथी शादी की वजह से वो खूब चर्चा में रहे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक से ज्याद बार शादी की है.
Also Read- राघव-परिणीति ही नहीं इन नेताओं और अभिनेत्रियों की भी बनी हैं जोड़ियां.
किशोर कुमार
कई बार शादी करने की लिस्ट में पहला नाम है किशोर कुमार का है. फिल्म किशोर दा ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 बार शादी की है. किशोर दा ने सबसे पहले 1950 में बंगाली एक्ट्रेस रुमा गुहा ठाकुरता से शादी की. ये शादी आठ साल तक चली, जिसके बाद 1960 में किशोर दा ने सिल्वर स्क्रीन ब्यूटी, मधुबाला से शादी की. 9 साल बाद मधुबाला की डेथ हो गयी जिसके बाद किशोर कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की. सात साल तक चली इस शादी के बाद इन दोनों का तलाक हो गया और इसके बाद साल 1980 में, किशोर दा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से प्यार हो गया और शादी कर ली और शादी के सात साल बाद ही किशोर दा का निधन हो गया.
संजय दत्त
इस लिस्ट में अगला नाम संजय दत्त का है. एक्टर की पहला पत्नी ऋचा शर्मा की थी लेकिन ऋचा शर्मा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गयी. इसके बाद साल 1998 में, संजय दत्त ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी की, 2005 में दोनों का तलाक हो गया. उसके बाद साल 2008 में संजू बाबा ने मान्यता दत्त से शादी की और उनके दो छोटे जुड़वां बच्चे हैं.
करण सिंह ग्रोवर
वहीं एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने भी दो शादी की है. एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने पहली शादी 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की थी. शादी के 10 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया था. करण ने दूसरी शादी ‘दिल मिल गए’ की को-स्टार जेनिफर विंगेट से अप्रैल 2012 में की थी. शादी के 2 साल बाद ही इन दोनों का भी तलाक हो गया था. जिसके बाद करण ने तीसरी बार बिपाशा बसु के साथ अप्रैल 2016 में सात फेरे लिए.
कमल हासन
एक्टर और पॉलिटिशियन कमल हासन भी इस लिस्ट में शमिल हैं. कमल हासन ने पहली शादी 1978 में क्लासिकल सिंगर वाणी गणपति से की थी इसके बाद ये दोनों 10 साल बाद अलग हो गए. इसके बाद कमल ने फिर एक्ट्रेस सारिका से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं, लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद, कमल हासन एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में आ गए. दोनों के शादी करने की अफवाहें थीं, लेकिन उन्होंने कभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की. बाद में दोनों ने 2016 में अलग हो गए.
कबीर बेदी
वहीं कबीर बेदी ने तीन नहीं, बल्कि चार शादी की है. उनकी पहली शादी 1969 में बंगाली डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई थी, बाद में 1974 में उनका तलाक हो गया था. एक्टर की दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीज से हुई थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया और फिर उन्होंने 90 के दशक में टीवी प्रजेंटर निक्की से शादी की जो कि ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. उन्होंने चौथी शादी 71 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दुसांज से की है.
नीलिमा अजीम
इसी के साथ ज्यादा शादी करने की लिस्ट में एक्ट्रेस नीलिमा अजीम का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस की पहली शादी 1975 में बॉलीवुड एक्टर पकंज कपूर के साथ हुई थी. शाहिद के जन्म के 3 साल बाद ही 1984 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी दूसरी शादी 1990 में एक्टर राजेश खट्टर के साथ हुई, जिनसे बाद में 2001 में तलाक हो गया. कपल का एक बेटा भी है. नीलिमा की रजा अली खान से तीसरी शादी, 2004-2009 सिर्फ पांच साल तक चली.
सिद्धार्थ रॉय कपूर
टीवी चैनल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन से शादी की है लेकिन ये उनकी तीसरी शादी है. द्धार्थ रॉय कपूर ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त से की थी. इसके बाद इन्होंने टेलीविजन प्रोड्यूसर से दूसरी शादी की और फिर 2008 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2011 में उन्विहोंने द्या बालन से शादी की.
Bollywood Stars married 3 times – विनोद मेहरा
60 के दशक के टॉप एक्टर रहे विनोद मेहरा ने भी तीन शादियां की थी. विनोद ने सबसे पहले रेखा से शादी की और इस लिहाज से देखें तो उन्होंने चार शादियां की थीं. उन्होंने बिंदिया गोस्वामी से दूसरी और किरन मेहरा से तीसरी शादी की थी. इसके अलावा उनकी और रेखा की भी नजदीकियों के खूब चर्चे थे.
सिंगर अदनान सामी
सिंगर अदनान सामी ने पहली शादी जेबा बख्तियार से की लेकिन कुछ समय बाद ये दोनों अलग हो गए. इसके बाद सिंगर ने दुबई की लड़की सबाह गलदारी से निकाह किया और बाद में इनका तलाक हो गया. इसके बाद सिंगर ने जर्मन लड़की रोया फरयाबी से शादी कर ली.
Bollywood Stars married 3 times – Lucky Ali
कॉमेडी किंग महमूद के बेटे, सिंगर और एक्टर लकी अली ने पहली शादी मेघन जेन मकक्लियरी से की थी. फिर उन्होंने दूसरी शादी इनाया नाम की लड़की की. इनाया और लकी के 2 बच्चे भी हुए. फिर दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद लकी अली ने 2010 में 52 साल की उम्र में ब्रिटिश मूल की क्वीन केट एलिजाबेथ से शादी कर ली. जिनके साथ उनका एक बेटा डैनी मकसूद अली है.
Also Read- एक्टिंग की दुनिया के 5 स्टार झेल चुके हैं आर्थिक तंगी.