जानिए ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’का बनाने की पूरी जानकारी
95वां ऑस्कर अवॉर्ड 2023 इस बार भारत के खास रहा. भारत ने इस भारत ने ऑस्कर 2023 में दो ऑस्कर अपने नाम कर लिए हैं जिसमें पहला अवॉर्ड बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट- दी एलिफेंड व्हिस्पर्स और दूसरा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने हासिल किया है साथ ही 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में इस गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिल चुका है. वहीं ये दोनों अवार्ड मिलने की वजह से ये गाना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि फिल्म RRR के इस गाने नाटू-नाटू का मतलब क्या है और इस गाने को किसने लिखा और गाया है.
Also Read- RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने रचा इतिहास, ऑस्कर के साथ-साथ ये अवार्ड भी जीते.
किसने बनाया ये सोंग
फिल्म RRR के इस गाने पर किया डांस जितना बेहतरीन उतना ही बेहतरीन ये गाना भी है. इस गाने को तेलुगु के जाने-माने गीतकार और सिंगर चंद्रबोस ने लिखा है और इस गाने को दो लोगों राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। इस गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है.
क्या है नाटू-नाटू का मतलब?
इस गाने में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने नाटू-नाटू वर्ड्स पर बेहद ही कमालके डांस स्टेप किए हैं. इस गाने में नाटू-नाटू शब्द सबसे ज्यादा बार रिपीट किया गया है, जिसका मतलब है नाचो, ही वजह है कि हिंदी में इस गाने के बोल ‘नाचो-नाचो’ है.
वहीं कन्नड़ में इसे ‘हल्ली नातु’, मलयालम में ‘करिनथोल’, तमिल में ‘नाटू कोथू’ है। वहीँ इस गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने उस स्टेप को 17 बार करवाया, जब कहीं जाकर 18वें टेक में ये फाइनल हो पाया था.
इस जगह शूट हुआ ये गाना
इस गाने को फरवरी, 2022 में रूस-यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने से कुछ महीनों पहले मरिंस्की पैलेस (यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस) में शूट किया गया था। गाने को युद्ध शुरू होने के सिर्फ 6 महीने पहले यानी अगस्त, 2021 में फिल्माया गया था.
गाने को मिल चुके हैं 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज
आपको बता दें, इस नाटू-नाटू गाने के तेलुगु वर्जन को 24 घंटे के अंदर तेलुगु वर्जन को 1.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया था और फरवरी, 2022 तक इस गाने को सभी भाषाओं में 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.