Vikrant Massey success story : विक्रांत मैसी वो एक्टर जो छोटे परदे पर नजर आए और उसके बाद बड़े परदे और अब ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने एक्टिंग का जादू बिखेर रहे हैं. विक्रांत मैसी अब फ़िल्मी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं लेकिन विक्रांत मैसी के लिए उनकी एक्टिंग का सफर आसान नहीं था एक समय था जब उनके पास काम नहीं था और उन्हें पहला एक्टिंग ब्रेक वॉशरूम की लाइन में मिला. वही इस काम के लिए उनेह सिर्फ 6 हज़ार रूपये में उन्होंने एक्टिंग करना शुरू किया था.
Also Read- पंकज त्रिपाठी से जितेंद्र कुमार तक ये 6 कलाकार हैं OTT प्लेटफॉर्म के स्टार.
वॉशरूम की लाइन में मिला पहला ब्रेक
विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को पुणे में हुआ था और साल 2007 में टीवी सिटकॉम सीरीज ‘धूम मचाओ धूम’ के जरिए अपने टीवी का सफर शुरू किया और छोटे परदे से शुरू किया गया उनका ये सफर आज उन्हें फिल्म इंडस्ट्री तक ले आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी को पहला ब्रेक वॉशरूम की लाइन में खड़े होने के दौरान मिला तभी एक टेलीविजन एग्जीक्यूटिव ने उन्हें एक्टिंग के लिए अप्रोच किया और उनसे पूछा कि क्या वो एक्ट करेंगे. विक्रांत ने उनसे बात की, जिसके बाद उस महिला ने विक्रांत को अपने ऑफिस बुलाया और उन्हें काम दिया.
एक्टिंग के मिलते थे सिर्फ 6 हजार रुपये
विक्रांत ने बताया कि ऑफिस पहुंचने के बाद उन्हें महीने में चार एपिसोड शूट करने का ऑफर दिया गया और कहा गया कि उन्हें हर एक एपिसोड के लिए 6 हजार रुपये मिलेंगे और उन्होने हिसाब जोड़ा और महीने के 24 हजार रुपये की रकम बनी और उन्होंने उस ऑफर के लिए हां कर दिया. वहीं विक्रांत ने कहा था कि उन्होंने पैसे के लिए नहीं, बल्कि सीखने की ललक से इस पेशकश को कुबूल किया था, क्योंकि वो हमेशा ही एक्टर बनना चाहते थे.
साल 2013 में किया बॉलीवुड में डेब्यू
साल 2013 में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म लूटेरा से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. विक्रांत मैसी ने जहाँ छोटे परदे पर धरम वीर, बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूंढो और कुबूल है जैसे कई टीवी शोज में काम किया. इसी के साथ कई फिल्मों में वो नजर आए और साथ ही मिर्जापुर, द क्रिमिनल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल जैसी पॉपुलर ओटीटी सीरीज में नजर आए. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो विक्रांत मैसी ने 18 फरवरी 2022 को अपनी लम्बे समय की गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली.