Who was Jay OmPrakash – ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वो अभिनेता जो अपने डांस और अपनी एक्टिंग की वजह से फेमस हुए हैं. ऋतिक की बेहतरीन एक्टिंग और उनके बेहतरीन डांस से फिल्म का हिट होना तय है जहाँ ऋतिक रोशन बेहतरीन एक्टर और डांसर के तौर पर अपना नाम बना चुके हैं तो वहीं उनके पिता फेमस एक्टर और डायरेक्टर हैं. इसी के साथ ऋतिक रोशन के नाना जे. ओम प्रकाश भी बेहतरीन कलाकार थे.
इस जगह हुआ था Jay OmPrakash का जन्म
जानकरी के अनुसार, एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में जे ओमप्रकाश का इंडस्ट्री में काफी नाम था और उन्हें इंडस्ट्री में कामयाब शख्स भी कहा जाता था. 24 जनवरी 1927 के दिन अविभाजित भारत के सियालकोट (अब पाकिस्तान) में जन्मे जे. ओमप्रकाश के पिता लाहौर के एक स्कूल में शिक्षक थे और इस व्ज्क्ह से उनकी पढ़ाई-लिखाई अच्छे से हुई और जब देश आजाद हुआ तो वह मुंबई आ गए और यहाँ पर उन्होने अपना नाम बनाने के लिए काफी संघर्ष किया.
1974 में किया बतौर डायरेक्टर डेब्यू
Jay OmPrakash ने साल 1974 में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था लेकिन जब वो इंडस्ट्री में आए तो उन्हें बतौर स्पॉट ब्वॉय भी काम करना पड़ा और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं स्पॉट ब्वॉय के रूप में काम किया. फिल्मों में कई छोटे-मोटे काम किए, लेकिन हमेशा यह देखता रहा कि निर्देशक किसी दृश्य को कैसे फिल्मांकित करते हैं. इससे मैंने काफी कुछ सीखा.’
ऋतिक के नाना था Jay OmPrakash
ऋतिक रोशन और जे. ओमप्रकाश का आपस में रिश्ता था. दरअसल, जे. ओमप्रकाश रिश्ते में ऋतिक के नाना थे. वहीं जब ऋतिक छह साल के थे, तब उन्होंने अपने नाना की फिल्म ‘आशा’ से फिल्मों में कदम रख दिया था. इसके अलावा ऋतिक उनकी फिल्म आसपास और भगवान दादा में भी नजर आए थे. वहीँ ऋतिक रोशन और जे. ओमप्रकाश की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी. उनकी जे. ओमप्रकाश ने अपनी वसीयत में लिखा था कि उनका अंतिम संस्कार ऋतिक ही करेंगे.
‘अ’ शब्द से बनाई ज्यादातर फिल्में
आपको बता दें, ओमप्रकाश की सभी फिल्मों के नाम ‘अ’ अक्षर से ही शुरू होते थे और जे बतौर डायरेक्टर ‘आपकी कसम’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने आखिर क्यों? (1985), अपनापन (1977), आशा (1980), अपना बना लो (1982), अर्पण (1983) और आदमी खिलौना है (1983) आदि फिल्में बनाईं.
Also Read- Overacting ले डूबा इन बॉलीवुड एक्टर्स का करियर