Bollywood top makeup Artist – बॉलीवुड एक्टर को उनके किरदार के हिसाब से लुक देने में मेकअप आर्टिस्ट का बहुत बड़ा रोल होता हैं. परदे पीछे काम करने वाला ये आर्टिस्ट अपने हीरो और हीरोइन को दर्शकों के सामने कुछ इस तरह पेश करते हैं कि जनता उन्हें उसी रूप में अपना लेती है और मेकअप आर्टिस्ट की वजह से दर्शक बॉलीवुड सलेब्स के इसी लुक, हेयरस्टाइल के फैन हो जाते हैं. ऐसे ही एक मेकअप आर्टिस्ट हैं भरत और डोरिस जिन्हें बॉलीवुड का टॉप मेकअप आर्टिस्ट कहा जाता है लेकिन उनकी टॉप मेकअप आर्टिस्ट की जर्नी इतनी आसान नहीं थी.
अपनी जर्नी के दौरान जहाँ उन्होंने मेकअप करना सीखा तो वहीं इस सफ़र में कई एक्टर- एक्ट्रेस ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया भी और आज के समय वो 80 के दशक से लेकर अभी तक के लगभग सभी फिल्मी स्टार्स के चेहरे को छू चुके हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको भरत और डोरिस के टॉप मेकअप आर्टिस्ट बनने की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- जानिए अक्षय और ऋषि कपूर के साथ इश्क फरमाने वाली ये एक्ट्रेस कहां हो गयी गायब.
जानिए कौन हैं भरत और डोरिस
भरत और डोरिस अब तक कई बॉलीवुड सलेब्स का मेकउप कर चुके हैं आज उनके खुद के नाम से एक ब्रांड भी है और अलग-अलग तरह के लगभग 450 मेकअप प्रोडक्ट्स भी है उनके मेकअप स्टूडियो में मेकउप के साथ-साथ 80 के दशक से लेकर अभी तक के लगभग सभी फिल्मी स्टार्स की तस्वीरें से भरा पड़ा हैं. भरत और डोरिस दोनों बिजनेस के साथ लाइफ पार्टनर भी हैं भरत मेकअप आर्टिस्ट हैं और डोरिस हेयर स्टाइलिस्ट हैं और ये दोनों 40 साल से साथ काम कर रहे हैं। भरत और डोरिस देश के पहले ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने खुद के मेकअप ब्रांड B&D की शुरुआत की और आज और देश-विदेश में इन दोनों के नाम की चर्चा है.
इस तरह शुरू हुई भरत और डोरिस जर्नी
Bollywood top makeup Artist in Hindi – मेकअप आर्टिस्ट भरत और हेयर स्टाइलिस्ट डोरिस ने पं. पंढरी जुकर के अंडर मेकअप करने का काम सीखा. जहाँ डोरिस ने 12वीं पास करने के बाद इस फील्ड को ज्वाइन किया तो वहीं भरत 11वीं क्लास से ही इस फील्ड में आ गए थे और अभी तक इन दोनों ने ऐश्वर्या राय, दीपिका, प्रियंका चोपड़ा, सोनम से लेकर तकरीबन 500 छोटे-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि अंबानी, टाटा, मित्तल, बिरला जैसे कई बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट भी हमारे क्लाइंट हैं और ये दोनों 40 साल से लगातार काम कर रहे हैं.
Bollywood top makeup Artist
वहीं डोरिस ने अपने करीयर के दौरान साड़ी बांधना सीखा और ये काम उन्हें हेमा मालिनी ने सिखाया. वहीं डोरिस ने उस किस्से का भी जिक्र किया जब एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का मेकअप करते हुए उनके हाथ कंपाने लगे थे. डोरिस ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने बाल बनाने के लिए कंघी उठाई तो मेरे हाथ कांप रहे थे ज्सिके बाद रेखा ने उनसे कहा कि ‘डोरिस, मैं सिर्फ एक आर्टिस्ट हूं, आप अपना बेस्ट दीजिए’. उन्होंने मुझे समझा दिया कि उन्हें क्या चाहिए, मैंने वैसा ही लुक उन्हें दिया. वहीं भरत बताते हैं कि मैंने मेकअप का सामान साफ करने से लेकर असिस्टेंट मेकअप आर्टिस्ट, फिर मेकअप आर्टिस्ट का काम किया है. इस फील्ड को ज्वाइन करने के बाद 4-5 साल उन्होंने किसी भी बॉलीवुड सेलेबस का मेकउप नहीं किया लेकिन सबसे पहला मौका उन्हें पंढरी दादा की वजह से मिला और उन्होंने सबसे पहले परवीन बाबी का मेकउप किया.
भरत ने किया सबसे पहले परवीन बाबी का मेकअप
भरत ने बताया कि जिस पंढरी दादा से उन्होंने मेकअप करना सीखा है, वो एक वक्त परवीन बाबी के मेकअप आर्टिस्ट थे। जब वो नहीं आते तब मुझे परवीन का मेकअप करने का मौका मिलता था. इन्हीं से मेरी बतौर आर्टिस्ट जर्नी शुरू हुई. वो बहुत सुंदर थी, उनकी स्किन और बाल बहुत सुंदर थे. कई बार वो मुझे मेकअप करने में गाइड करती थी. वहीं डोरिस ने बताया कि मेरा श्रीदेवी का मेकअप करने का सपना था जो कि एक मैगजीन के शूट के दौरान पूरा हुआ। जब मुझे उनके साथ पहली बार काम करने का मौका मिला तो शुरुआत में थोड़ा डर गई थी.
मैंने सुना था कि वो बहुत ही प्रोफेशनल हैं और उनको हेयर मेकअप का बहुत नॉलेज है जब पहली बार उन्होंने जब श्रीदेवी का मेक उप किया तब उन्होंने श्रीदेवी से पूछा कि मैम आपको किस तरह का मेकअप पसंद हैं, इस पर उन्होंने कहा- आप प्रोफेशनल हो और ये एक फैशन शूट है. आपको जैसा मेकअप करना है, कीजिए. हमने वैसा ही मेकअप किया, जो उन्हें बहुत पसंद आया। उन्होंने मुझसे कहा था- यू आर दी बेस्ट, उनकी ये बात मुझे आज भी याद है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि दिलीप सर खुद मुझे बताते थे कि उनका मेकअप कैसा करना हैं, वो हर बारीक चीज पर ध्यान देते थे.
रानी मुखर्जी हैं डोरिस की फेवरेट
डोरिस कहती हैं, रानी मुखर्जी हमारी फेवरेट हैं, हमारा मानना हैं कि इस इंडस्ट्री में यदि कोई भी मेकअप आर्टिस्ट बनने की चाहत रखता हैं तो उन्हें एक बार तो रानी के साथ काम करना ही चाहिए। रानी अपने साथ पूरा इंस्टीट्यूट लेकर चलती हैं, मतलब उनको मेकअप से जुड़ी हर चीज की जानकारी है। उनको पता हैं कि कौन कितना प्रोफेशनल हैं, कौन सा मेकअप सही या गलत हैं.
भंसाली ने पकड़ी थी डोरिस की चोरी
इसी के साथ अपने सफर के दौरान डोरिस बताती हैं कि लोग कहते हैं कि संजय लीला भंसाली ने उनकी चोरी पकड़ी ली थी. डोरिस ने बताया किइस फिल्म के शूटिंग (Bollywood top makeup Artist) के दौरान मैंने सोनम के बालों में थोड़ा जेल लगा दिया था जिसकी डिमांड नहीं थी. संजय ने तुरंत मुझसे कहा – डोरिस,आज आपने मेरे साथ चीटिंग की हैं। इस घटना के बाद मैंने सोचा ऐसा कभी नहीं करुंगी. उस वक्त सोनम को हेयर मेकअप की बिलकुल नॉलेज नहीं थी लेकिन हम पर उसे पूरा भरोसा था.
ऐसे शुरू भरत-डोरिस की प्रेम कहानी
भरत के साथ अपने रिश्ते पर डोरिस बताती हैं कि मेरी और भरत की मुलाकात इसी फील्ड में हुई थी। दरअसल, हम एक एडवर्टाइजिंग कैंपेन में पहली बार मिले और फिर वहीं से अलग-अलग प्रोजेक्ट में हमारा मिलना शुरू हुआ। कई फिल्मों में एक साथ काम करते-करते एक दूसरे के करीब आए और वही से हमारे प्यार की शुरुआत हो गई और फिर हमने शादी करने का फैसला किया। भरत ने जब प्रपोज किया तब मैंने तुरंत हां नहीं बोला, बहुत वक्त लगाया।
इसके बारे में लोगों से काफी जानकारी ली जैसे कि इनका रियल नेचर कैसा हैं, फैमिली कैसी हैं। इनके बारे में मुझे बहुत कुछ अच्छा सुनने को मिला, यहां तक की पूरी फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood top makeup Artist) इनकी तारीफ करती थी। भरत बहुत ही सिंपल और डिसेंट इंसान हैं। काफी जानने के बाद उनको मैंने हां बोला. वहीं डोरिस ने बताया कि घर चलाने के तरीके उन्होंने जया बच्चन ने सिखाए था उन्होंने उन्हें ये सिखाया कि कैसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग किया जाता हैं
इस तरह बनाया अपने नाम के B&D को ब्रांड
मेकअप ब्रांड B&D के बारे में डोरिस बताती हैं कि भरत का सपना था कि हमारा खुद का एक मेकअप ब्रांड हो जो एशियाई स्किन के लिए हो और हमारे आर्टिस्ट को आसानी से वो मिल जाए। एक दिन मैंने तय कर लिया कि किसी भी हाल में मुझे मेरे पति का ये सपना पूरा करना है और मैंने ये पूरा किया भी।इस स्टार्टअप को शुरू किए लगभग दो दशक हो गए हैं।
हम दोनों ने अपनी कमाई से पहले एक छोटे से स्टूडियो की शुरुआत की थी, फिर धीरे-धीरे हम इसमें बदलाव करते गए. 2005 में हमने अपना ब्रांड लांच किया. अभी हमारे पास तकरीबन 450 प्रोडक्ट हैं। ये एक ग्लोबल ब्रांड बन गया है, जिसके प्रोडक्ट्स 56 देशों में सप्लाई होते हैं. हमारे इंस्टीट्यूट में 15 दिन से लेकर 3 महीने का कोर्स होता है. अलग-अलग कोर्स की फीस भी अलग होती है. देश में कई सेंटर्स हैं जिनसे अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बच्चे ट्रेनिंग ले चुके हैं.
Also Read- सारिका ठाकुर: ज़मीन से आसमान को छूने वाली एक्ट्रेस, जिसे जिंदगीभर नहीं मिला प्यार.