यूपी पुलिस ने भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri actress akanksha dubey) की मौत एक बड़ी करवाई की है और इस करवाई के तहत इस मामले मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, यूपी पुलिस ने भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में समर सिंह को गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से बीती रात हिरासत में लिया. गाजियाबाद पुलिस के DCP निपुण अग्रवाल के अनुसार समर सिंह को चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया.
Also Read- Akansha Dubey suicide case: आकांक्षा दूबे मामले में अभी तक क्या क्या हुआ….
26 मार्च को होटल में मिला था आकांक्षा का शव
जानकारी के अनुसार, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे हत्या कर दी गयी थी और उनका शव सारनाथ के एक होटल में पंखे के सहारे लटकते हुए 26 मार्च को मिला था. इस मामले में मृतक अभिनेत्री की मां मधु की तहरीर पर पुलिस ने आजमगढ़ निवासी समर सिंह व संजय सिंह के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.
आकांक्षा की मां ने किया खुलासा
आकांक्षा की मां ने अपनी बेटी की मौत को लेकर खुलासा किया था कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ और इसके लिए उन्होंने समर को जिम्मेदार ठहराया. इसी के साथ आकांक्षा की मां ने समर पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस की मां का आरोप है कि समर ने उनके बेटी को अपने झांसे में लिया और शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाए. उनका यह भी आरोप है कि समर ने आकांक्षा का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था और इसे विराक्ल करने की धमकी भी देता था.
समर सिंह व संजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ केस
वहीं जब 26 मार्च को एक्ट्रेस की मौत ही गयी तब एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह व संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वहीं हत्या के बाद ये दोनों आरोपी शुरू से ही फरार चल रहे हैं. वहीं इस मामले की करवाई के दौरना पुलिस ने आकांक्षा दुबे के मौत मामले में समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था साथ ही एयरपोर्ट्स पर उसके बारे में जानकारी दी गई थी ताकि वे देश छोड़ कर न भाग सके.
पुलिस की करवाई पर उठे सवाल
इसी के साथ आकांक्षा की मां ने पुलिस करवाई पर भी सवाल उठाए थे. उनका आरोप है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तेज से करवाई की है और समर को पकड़ लिया गया. इनको पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई थी.वहीं समर सिंह को गिरफ्तार करने वाले आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा ने जानकारी दी कि समर सिंह को पहले पुलिस द्वारा गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके बाद वाराणसी पुलिस को सौंप दिया जाएगा. अभी समर सिंह को गाजियाबाद के नंद ग्राम थाने में रखा हुआ है.
रिलेशनशिप में थे आकांक्षा और समर
आपको बता दें, आकांक्षा और समर सिंह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. 3 साल पहले आकांक्षा-समर की मुलाकात हुई थी. इसी साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मौत से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे.25 मार्च की रात को जब आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थीं तब काफी खुश थीं. इसे ब्रेकअप पार्टी नाम दिया गया था और 26 मार्च को उसकी मौत ही गयी.