बॉलीवुड में आए दिन ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आना आम बात हो चुकी है। वहीं अब खबरें है कि बिग बॉस से पॉपुलर हुआ कपल शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो गया है।
राकेश-शमिता का ब्रेकअप
बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन राकेश बापट कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किए जाते रहे है। उनकी लगातार सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज नजर आती रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दोनों ने ही आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।
बापट मुंबई में होने वाले थे शिफ्ट
कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि राकेश बापट मुबंई में शमिता शेट्टी के घर के पास ही शिफ्ट होने का प्लान कर रहे थे। लेकिन अब शायद ऐसा ना हो। बिग बॉस ओटीटी से शुरू हुई राकेश-शमिता की कहानी ने आखिरकार दम तोड़ दिया। इसके अलावा रिपोर्टस के मुताबिक दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार रहेगी।
शमिता की करीबी ने बताया
शमिता शेट्टी के करीबी सूत्र ने बताया, “शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. दोनों एक-दूसरे की अभी भी इज्जत करते हैं और दोस्ती भी कायम रखेंगे। हाल ही में दोनों ने मिलकर एक म्यूजिक वीडियो को भी शूट किया है, जो कुछ ही दिनों में रिलीज हो जाएगा। फैंस ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री देखकर काफी इंप्रेस होने वाले है। दोनों की शायद ये आखिरी स्क्रीन स्पेस शेयरिंग होने वाली है।”