विनोद राठौड़ के इस हिट गाने के लिए आपस में भिड़ गए थे ऋषि कपूर और शाहरुख खान

Rishi Kapoor and Shahrukh Khan clashed
Source- Google

“’ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी”…. ये गाना फिल्म दीवाना का है जो हिट साबित हुआ और आज के समय में भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है लेकिन इस गाने को लेकर एक बड़ा मजेदार किस्सा है और वो किस्सा है इस गाने के लिए दो एक्टर का आपस में भीड़ जाने का…जहाँ इंडस्ट्री में एक्टिंग को लेकर एक्टर के बीच कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है तो वहीं एक सिंगर के गाने के लिए बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर आपस में भिड़ गए थे और इसके पीछे की वजह 90 के दशक मशहुर सिंगर विनोद राठौड़ थे.

Also Read- इस एक्ट्रेस की वजह से टूट गई थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई?

सिंगर विनोद राठौड़ का गाना बना लड़ाई की वजह 

ये किस्सा 90 के दशक का है जब उस समय के मशहुर सिंगर विनोद राठौड़ कई बड़े-बड़े सितारों की आवाज हुआ करते थे. वो जो भी गाना गाते वो हिट होते हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में विनोद राठौड़ का नाम और उनके गाने कुछ कदर हिट थे कि हर एक्टर उनकी आवाज को अपनी आवाज बनाकर परदे पर हिट होना चाहता था लेकिन सिंगर विनोद राठौड़ के गाने की वजह से ही शाहरुख और ऋषि आपस में भिड गये और आलम ये था कि दोनों एक्टर ने बात करना तक बंद कर दिया.

singer vinod rathore
Source- Google

शाहरुख और ऋषि कपूर में भिड़त

दरअसल, शाहरुख खान जब अपनी पहली फिल्म दीवाना के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे तब उनके साथ इस फिल्म में ऋषि कपूर भी थे जो उस समय के कामयाब हीरो थे साथ ही इस फिल्म में दिव्या भारती भी थी जिसकी एक्टिंग और खूबसूरती का दीवाना हर कोई था. वहीं अपनी पहली फिल्म शाहरुख खान किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहते थे जिसकी वजह से  शाहरुख चाहते थे इस फिल्म  के लिए विनोद राठौड़ द्नवारा गाया हुआ गाना उनके ऊपर फिल्माया जाए लेकिन इस बीच ऋषि कपूर बीच में आ गये.

Shahrukh, Rishi Kapoor and Divya Bharti
source- Google

ऋषि कपूर चाहते थे कि सालों से सिंगर विनोद राठौड़ उनकी आवाज बने हैं और इस फिल्म के लिए विनोद राठौड़ द्वारा गया हुआ गाना ‘ऐसी दीवानगी’ उनपर फिल्माया जाए. वहीं डेब्यू फिल्म होने की वजह से शाहरुख खान इस बात पर अड़े रहे कि ‘ऐसी दीवानगी’ उनका गाना बने. कहा जाता है कि ऋषि कपूर और शाहरुख खान दोनों ही इस गाने को लेकर इस कदर अड़ गए कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर शबनम को बीच में आना पड़ा.

प्रोड्यूसर ने करवाया समझौता 

aisi deewangi dekhi nahi kahi song
source- Google

फिल्म ‘दीवाना’ की प्रोड्यूसर शबनम ने शाहरुख़ और ऋषि के बीच इस गाने को फिल्माए जाने को लेकर बड़ी मुश्किल के साथ समझौता कराया और फैसला लिया कि विनोद राठौड़ का ऐसी दीवानगी गाना शाहरुख पर फिल्माया जाएगा. वहीं जब ये फिल्म रिलीज़ हुई उस दिन ये फिल्म के साथ ये गाना भी हिट हो गया और आज के समय में भी ‘ऐसी दीवानगी’ गाना आशिकों की जुबां पर ही चढ़ा हुआ है.

Also Read- एक्टर बनने की चाहत में बार बार फ्लॉप हुआ 50 साल का ये बेहतरीन सिंगर. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here