जब 17 डिग्री तापमान में ठंड का सामना करती है जाह्नवी कपूर, पढ़ें फिल्म मिली की कहानी
बड़े परदे पर जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की फिल्म मिली (Mili ) रिलीज़ हुई है और इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने जबरदस्त एक्टिंग की है.
Also Read- फिल्म Pathaan का Teaser हुआ रिलीज़, एक्शन-थ्रिलर .
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म (film) की कहानी इस फिल्म के नाम की तरह ही है ‘मिली’ जाह्नवी कपूर जिसका नाम मिली है जो देहरादून में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद जॉब के लिए कनाडा जाने की तैयारी कर रही है. लेकिन उनके पिता नहीं चाहते की वो विदेश जाए. वहीँ विदेश जाने से पहले मिली एक रेस्टोरेंट में जॉब भी कर रही है. इसी के साथ उन्हें मिली का ब्वॉयफ्रेंड समीर (सनी कौशल) भी पसंद नहीं है.
फ्रीजर रूम में बंद हो जाती है मिली
वहीं रेस्टोरेंट में एक रात अपने काम से फ्रीजर रूम (freezer room) में गयी मिली को उसका मैनेजर गलती से बंद कर देता है और यहीं से शुरू होती है फिल्म मिली की कहानी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हो फ्रीजर रूम के 17 डिग्री तापमान में ठंड का सामना करती है और कैसे हाँ से बाहर निकलती है.
मलयालम मूवी हेलन’ का रिमेक है फिल्म मिली
2019 में मुथुकुट्टी जेवियर को जिस मलयालम मूवी हेलन'(Helen) उसी की हिंदी रीमेक है. वहीं इस हिंदी रीमेक को भी उन्ही ने डायरेक्ट किया है.
Also Read- जब लता मंगेशकर जी को दिया गया था ज़हर, कौन देता था लता को SLOW POISON.