एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं और इन दोनों के चर्चा में बने रहने की वजह इनका रिलेशनशिप (Parineeti Chopra-Raghav Chadha love story) है. दरअसल, इन दोनों के डेट करने की खबर सामने आई थी लेकिन अब खबर आई कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की इस हफ्ते सगाई होने वाली है और ये सगाई दिल्ली में होगी. किसी बड़े इवेंट पर इंगेजमेंट की घोषणा हो सकती है. कार्यक्रम को बेहद प्राइवेट रखने की तैयारी है. दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा चुनिंदा लोग ही इस फंक्शन में शामिल होंगे.
Also Read- बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जिसकी 33 में से 20 फिल्में रही फ्लॉप.
इस जगह हुई थी परिणीति और राघव की मुलाकात
परिणीति और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप को लेकर कई सारी खबरे सामने आई थी कि ये दोनों कॉलेज के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन ऐसा नही है. इन दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में नहीं बल्कि शूटिंग के दौरान हुई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति पहली बार राघव से पंजाब (Punjab) में मिलीं थीं. उन दिनों वो वहां फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और यहाँ से इनका रिलेशनशिप शुरू हुआ और करीब 6 महीने से दोनों साथ हैं और अब ये दोनों सगाई करने वाले हैं.
तीन बार साथ नजर आ चुके हैं परिणीति-राघव
परिणीति और राघव को सबसे पहले मुंबई के बांद्रा में देखा गया था. अब बुधवार की रात को उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर एक साथ देखा गया. राघव ने परिणीति को एयरपोर्ट पर रिसीव किया. इस दौरान दोनों मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. परिणीति सीधे जाकर राघव के कार में बैठ गईं.
हार्डी संधु ने कन्फर्म करी रिलेशनशिप की खबर
परिणीति-राघव के रिश्ते को लेकर सिंगर और एक्टर हार्डी संधु (actor hardy sandhu) ने बताया था कि दोनों घर बसाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘फिल्म कोड नेम तिरंगा की शूटिंग के वक्त परिणीति मुझसे शादी को लेकर चर्चा करती थीं. वो कहती कि मैं तभी शादी करूंगी जब लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है. वहीं AAP के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई दी थी.’ इससे पहले 28 मार्च को आप के सांसद संजीव अरोड़ा ने पहली बार कपल के रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी और उन्हें बधाई दी थी.
Also Read- जानिए क्यों अजय देवगन को एक आंख से शूट करनी पड़ी फिल्म ‘खाकी’?