बड़े परदे पर ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) फिल्म रिलीज़ हुई है और ये फिल्म पुलिस और गैंगस्टर पर आधारित है जिसको डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ने लिखा है. निर्देशक पुष्कर-गायत्री इसी नाम से तमिल (Tamil) में ये फिल्म बना चुके हैं. फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति थे। वहीं अब ये फिल्म हिंदी में बनी है.
जानिए है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एसएसपी विक्रम के रोल में नजर आ रहे हैं और वेधा का किरदार रोल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) निभा रहे हैं. विक्रम एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है जो इस फिल्मे के हिसाब से वो 18 लोगों की जान ले चुके होते हैं. विक्रम और उसकी स्पेशल टीम को एक ही वेधा की खोज में लगे हुए हैं. वहीं इस फिल्म में एसएसपी विक्रम वेधा को पकड़ने के लिए जाल बिछाने जा ही रहे थे कि वो खुद पुलिस के सामने हाजिर हो जाते हैं और यही से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है.
फिल्म का दिलचस्प किस्सा
एसएसपी विक्रम के सामने जब खुद वेधा आ जाते हैं. तो वेधा वकील के रूप में विक्रम की पत्नी जिसका किरदार राधिका आप्टे कर रही है उसे पेश करता है. इसके बाद इस कहानी में विक्रम का जिगरी यार अब्बास (सत्यदीप मिश्रा) उसकी बीवी और उसकी पूरी टीम शामिल होती है, तो दूसरी तरफ वेधा के पक्ष में उसका भाई शतक (रोहित सराफ), चन्दा (योगिता बिहानी) और बबलू भैया (शारिब हाशमी) समेत गैंग के कई लोग हिस्सा बनते हैं। हर बार विक्रम वेधा को अपनी जांबाजी से पकड़ तो लेता है, मगर वेधा उसे अपनी कहानियों और उनसे जुड़े प्रश्नों में ऐसा उलझाता है कि उनका जवाब ढूंढने के चक्कर में विक्रम हर फंस जाता है.
कैसी है फिल्म
राधिका आप्टे और सैफ अली खान संग उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखाई गयी है. वहीं इस फिल्म में शारिब हाशमी, रोहित सराफ, योगिता बिहानी और सत्यदीप मिश्रा जैसे बढ़िया कलाकार अहम रोल्स में हैं फिल्म में एक्शन के साथ अच्छी सिनेमेटोग्राफी देखने को मिलेगी. वहीं एडिटिंग भी अच्छी की गयी है साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत अच्छा है.
बचपन वाली विक्रम बेताल कहानी
विक्रम बेताल की कहानी में बेताल राजा विक्रमादित्य है और बेताल भूत होता है. वहीं बेताल अपनी कहानियों के जाल में फंसाकर हर बार एक ऐसा सवाल खड़ा कर देता है कि राजा को उसका जवाब देना ही पड़ता है। असल में बेताल ने राजा विक्रमादित्य के सामने एक शर्त रखी थी कि उसे चुप रहना होगा और अगर प्रश्न का उत्तर जानते हुए वह चुप रहा, तो बेताल उसका सर टुकड़े-टुकड़े कर देगा और वह बोला, तो बेताल दोबारा उसी पेड़ पर लटक जाएगा, जहां से खींचकर राजा उसे योगी के पास ले जा रहा था। वहीं तरह की ही ‘विक्रम वेधा’. फिल्म है.
विजय ने कबूला अपना जुर्म, कैमरे के आगे दिया बयान…देखें Drishyam 2 का Teaser.