कान्स फिल्म फेस्टिवल धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका है। इस बार कान्स फेस्टिवल अपने 75वें साल पूरे कर रहा है। ऐसे में यहां भारतीय सितारे शामिल हुए। Cannes 2022 के रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण के अलावा कौन-कौन जलवा बिखेरने पहुंचा, आइए बतातें है।
Cannes Film Festival में इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहले ही जूरी मेंबर के रूप में शामिल हो चुकी है। वहीं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, हिना खान और हेली शाह का फैशन भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
एक ओर जहां दीपिका ने अपने पहले दिन के लिए फेमस डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) के आउटफिट और एक्सेसरीज को कैरी किया। तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन डॉल्ची एंड गबाना के गाउन में दिखीं। इस बलैक गाउन में कलरफुल सिंफनी 3D फ्लोरल मोटिफ्स अटैच थी। जिससे उनके गाउन को ड्रामेटिक टच दिया गया। मेकअप में पिंक लिप्स, बोल्ड आइमेकअप और मसकारा के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
इसके अलावा जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने पहले दिन रेड कार्पेट पर Maison Geyanna Youness का डिजाइन किया हुआ सफेद फेदर गाउन पहना। उनका ये लुक लोगों को पसंद आया और उन्होंने अपने फैंस से जमकर तारीफें बटोरी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी कान्स में शिरकत करने पहुंची। यहां उन्होंने पहले दिन रेड कार्पेट के लिए Yanina Couture का काले रंग का गाउन चुना। इस गाउन में तमन्ना काफी स्टनिंग और गॉर्जियस लग रही थी।