कोरोना से जुड़ी कई बुरी यादें ताजा कर देगी फिल्म India Lockdown
मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन ( India Lockdown ) बड़े परदे परे रिलीज़ हो गयी है. ये फिल्म कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है और इस फिल्म में प्रतीक बब्बर(Prateik Babbar), सई ताम्हणकर(Sai Tamhankar) , श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad), आहना कुमरा (ahna kumra) और प्रकाश जिलबाड़ी (Prakash Zilbari) अहम् भूमिका में नजर आये हैं। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद आपकी कोरोना महामारी से जुड़ी कई बुरी यादें ताजा हो जाएंगी।
Also Read- परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में भारत में कोरोना महामारी से जुड़े लॉकडाउन (Lockdown ) की कहानी को दर्शाया गया है. भारत में 24 मार्च 2020 लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और इस लॉकडाउन के कारण लोगों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा ये सभी इस फिल्म में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में चार कहानियां हैं. पहली कहानी प्रवासी मजदूर जोडे की है. दूसरी कहानी एक अडल्ट वर्कर (adult worker) और तीसरी कहानी एक पायलट और एक बेटी और पिता की है और इस फिल्म में इन सभी लोगो को लॉकडाउन के कारण जो परेशनी हुई है उन सभी के बारे में बताया गया है.
डरावना है फिल्म का पहला भाग
इस फिल्म का पहला भाग काफी डरावना है। इसमें चारों के संघर्ष को बताया गया है। यह महामारी के दौरान के पहले चरण की आपको याद दिलाती है, जहां पुलिस की गाड़ियां दिन भर पेट्रोलिंग (patrolling) किया करती थी। वहीं इस दौरान मोबाइल और टीवी ही आपका एक बहुत अच्छा दोस्त हुआ करता था।
दूसरा भाग नजर आता है सबका संघर्षों
फिल्म का दूसरा भाग भी संघर्षों से जुड़ा हुआ है। माधव और फूलमती अपनी दोनों बेटियों को खाना खिलाने के लिए कूड़े के ढेर में खाना ढूंढते हैं। इस सीन को देखकर आपका दिल रो देगा। वहीं अडल्ट वर्कर मेहरून्निसा की कहानी भी काफी शानदार है। वह इस बुरे दौर में भी अपने आपको खुश रखने का प्रयास करती हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स और एंडिंग भी दमदार है। इसमें बताया गया है कि आप अपने जीवन से संतुष्ट रहिए। वहीं पायलट को वर्क फ्रॉम होम से जूझना पड़ता है। इसी के साथ एम नागेश्वर राव और उनकी गर्भवती बेटी स्वाति की खुशी आपकी आंखों में आंसू ले आएगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है। सभी ने कोरोना महामारी के दौरान की घटनाओं को जीने का पूरा प्रयास किया है।
फिल्म में नहीं है कोई गाना
मधुर भंडारकर के निर्दशन में बनी इस फिल्म में कोई भी गाना नहीं है. वहीँ मधुर भंडारकर इस फिल्म को रियल रखने में सफल हुए हैं. बता दें, इसके पहले फैशन, हीरोइन और पेज 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.