पहले गाना चुराया फिर भगवा रंग में करी बेशर्मी, फिल्म पठान को फैन्स ने किया ट्रोल

पहले गाना चुराया फिर भगवा रंग में करी बेशर्मी, फिल्म पठान को फैन्स ने किया ट्रोल

शाहरुख खान की ‘पठान’ पर क्यों हो रहा बवाल

लम्बे समय के बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के जरिये शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बड़े परदे पर वापसी करने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है और ये बवाल फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर और उसके बाद रिलीज़ हुए एक गाने को लेकर है. जिसके बाद इस फिल्म ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड (boycott trend) कर रहा है.

Also Read-बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिन्होंने हिट फिल्म से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी.

जानिए क्यों हो रहा है विवाद 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार. इस फिल्म का टीजर (teaser) जब से रिलीज हुआ है तभी से  फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है और हालिया रिलीज हुए गाने ने मामला और बढ़ा दिया है. यहां तक कि अब ट्वीटर पर #पठान बायकॉट ट्रेंड कर रहा है.

गाने पर क्या है विवाद 

12 दिसम्बर को इस ‘पठान’ फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग (Besharm rang ) रिलीज़ हुआ है. वहीं इस गान एक खूब मजाक बनाया जा रहा है और इस गाने पर चोरी का भी आरोप लगा है. लोगों का कहना है कि 2016 में रिलीज गाने की धुन जैन के मरीबा को चोरी कर बेशर्म रंग में पूरा कॉपी-पेस्ट कर दिया गया.

दीपिका के भगवा आउटफिट्स् पर हुआ बवाल 


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने पर एतराज उठाया है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने के कुछ सीन हटाने को कहा है. एमपी के गृह मंत्री ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर आपत्तिजनक आउटफिट वाले सीन न हटाए गए तो  एमपी में यह फिल्म रिलीज होगी कि नहीं इस पर विचार किया जाएगा. इसी के साथ यूपी के अयोध्या में भी ‘पठान’ के लेटेस्ट गाने में भगवा का विरोध करते हुए संत समाज ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं संत समाज ने शाहरुख खान पर सनातन विरोधी होने का भी आरोप लगाया है.

इसी के साथ हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा, “ जहां भी ‘पठान’ फिल्म लगे उस सिनेमाघर को फूंक डालो.”

ट्रेलर रिलीज़ होने क बाद शुरू हुआ विरोध 

‘पठान’ का विरोध वैसे टीजर रिलीज होने के बाद से ही हो रहा है. दरअसल टीजर में शाहरुख खान के “भारत में असहिष्णुता फैल रही है.” कहने से फिल्म का विरोध शुरू हुआ था. वहीं इसके बाद इस फिल्म का ‘बेशरम स़ॉन्ग’ में दीपिका पादुकोण का जहां अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है तो वहीं दीपिका-शाहरुख के इंटीमेट डांस उनेक फैन्स को पसंद नहीं आया है. और फिल्म के बायकॉट की मांग जोर पकड़ रही है. 

आपको बता दें कि ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.

Also Read- फिल्म पठान के लिए FIFA विश्व कप में शिरकत करेंगे शाहरुख खान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here