बॉलीवुड में ये एक्ट्रेस नहीं चला पायी अपनी जादू
बॉलीवुड (Bollywood) में किस्मत अजमाने का प्रयास हर कोई इंसान करता है लेकिन सफलता हर किसी को मिली ये जरुरी नहीं है. बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर या एक्ट्रेस पर फ्लॉप (flopped) का टैग लग जाए तो उसका करियर डगमागता जाता है. फ्लॉप की बात उन एक्ट्रेस के लिए हैं जिनके घर के लोग सुपरस्टार हैं लेकिन बॉलीवुड में इनका जादू नहीं चला पाया और इन एक्ट्रेस ने हिट फिल्म से ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दी है. जिसके बाद से उन्हें काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया है.
Also Read- मलाइका ने दिया अर्जुन कपूर को डेट करने वाले सवालों का जवाब, किया ये बड़ा खुलासा.
परिणीति चोपड़ा
Hit फिल्मों से ज्यादा flop फिल्में देने अली एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे पहला नाम है परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का, 2011 में मूवी लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मे 3 हिट फ़िल्में दीं, लेकिन फिर उनके साथ प्लॉप का ऐसा सिलसिला चला कि आज तक खत्म नहीं हुआ है.
परिणीति की मूवी हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, किल दिल, मेरी प्यारी बिंदू, नमस्ते इंग्लैंड, जबरिया जोड़ी, साइना, संदीप और पिंकी फरार, द गर्ल ऑन अ ट्रेन ये सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी. वहीं उनकी केसरी फिल्म की बात करें तो वो फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वजह से हिट हुई क्योंकि इस फिल्म में परिणीति इस फिल्म में थोड़े ही समय के लिए नजर आई.
वहीं फिल्मों में खास सफलता नहीं मिलने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी का भी रुख किया, वे रियलिटी शो हुनरबाज की जज बनीं. जहां बार बार रोने पर परिणीति ट्रोल भी हुईं. जिसकी वजह से छोटे परदे पर भी वो आपना करियर नहीं बना पायी.
जहाँ इस समय परिणीति चोपड़ा की कजिन प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बन गई हैं. वहीं परिणीति अपनी जर्नी को बेहतर बनाने और बड़ी स्टार बनने की जद्दोजहद में अभी भी उलझी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम है सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का, फिल्म दबंग से डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा की पहली फिल्म हिट हुई लेकिन अब ये कहा जा सोनाक्षी फ्लॉप फिल्मों के ढेर पर बैठी हुई हैं। फिल्म दबंग ‘दबंग-2’ और ‘राउडी राठौर’ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की कोई फिल्म हिट साबित नहीं हुई है.
सोनाक्षी ने अभी तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन अभी तक सिर्फ 2 फिल्में उनकी हिट नही हुई है. उनकी अभी तक 14 से ज्यादा फ़िल्में फ्लॉप हुई है.
जहाँ सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने जमाने के सुपरस्टार हुआ करते थे। वहीं उनकी बेटी बड़े परदे पर फ्लॉप साबित हुई है.
सोनम कपूर
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ (Saawariya) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की पहली ही फिल्म फ्लॉप रही.
इस फिल्म से लेकर अब तक सोनम 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है., जिनमें से ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप रहीं। सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक साथ ही बॉलीवुड में कदम रखा था और आज की तारीख में दीपिका सोनम से सफल एक्ट्रेस हैं।
सोनम कपूर की ‘दिल्ली 6’, आई हेट लव स्टोरी, ‘आयशा’ फ्लॉप रही. इसके बाद सोनम कपूर दो फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बदकिस्मती से दोनों ही फिल्म फ्लॉप रहीं।
इसके बाद उनकी फिल्म ‘प्लेयर्स’ ‘बेवकूफियां’ ‘खूबसूरत’ डॉली की डोली’ ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘द जोया फैक्टर’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी. जहाँ अनिल कपूर अपने ज़माने और अभी तक हिट फ़िल्में देते आये हो तो वहीँ उनकी बेटी सोनम कपूर बॉलीवुड में फ्लॉप का टैग लेकर घूम रही है.
Also Read- शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हो गयी थी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस.