Prakash Kaur Details in Hindi – बेगम, इश्क का मजा ही चुपके-चुपके से करने में है ये डायलॉग धर्मेंद्र का है और ये डायलॉग उन पर रियल लाइफ में भी फिट भी बैठता है क्योंकि धर्मेंद्र ने एक शादी करने के बाद भी चुपके-चुपके से प्यार किया और जब ये बात सामने आई तब उसे अपनी पत्नी भी बना लिया. बॉलीवुड एक्ट्रर धर्मेंद्र जहाँ एक समय में अपनी एक्टिंग और अपने दमदार डायलॉग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही है और इस पर्सनल लाइफ की चर्चा उनकी दो शादी को लेकर थी. (प्रकाश कौर कौन हैं)
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रर धर्मेंद्र की दो पत्नियाँ हैं पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) है तो दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालनी हैं. वहीं एक्ट्रेस हेमा मालनी से शादी करने को लेकर धर्मेंद्र खूब चर्चा में रहे लेकिन हेमा मालनी से शादी करने के दौरान धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के बीच एक डील हुई थी और इस डील के बाद ही उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालनी से शादी करने की मंजूरी मिली.
Also Read-जानिए सड़क पर बिना कपड़ो के क्यों दौड़ पड़ी थी परवीन बॉबी? उन्हें किसने किया था पागल.
शादी के बीच हुआ डील का जिक्र – प्रकाश कौर कौन हैं
दरअसल, हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे कारन देओल की शादी में धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी नजर आई लेकिन इस शादी में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुईं. जिसके बादधर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां का जिक्र हुआ साथ ही इस उस डील का जिक्र हुआ जो धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बीच हेमा मालिनी से शादी करने के दौरान हुई थी.
धर्मेंद्र और उनकी पत्नी के बीच हुई डील
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था. कहा जात है कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बीच डील हुई थी कि अगर आप दोनों बेटों को इंडस्ट्री में लांच करेंगे तभी उन्हें इस शादी की मंजूरी मिलेगी और ये डील होने के बाद ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini Marriage) की शादी हुई थी. वहीँ इन इंटरव्यू के दौरान प्रकाश कौर ने इस डील को गलत बताया था.
प्रकाश कौर ने दिया था रिएक्शन
वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बाद एक्टर को वुमेनाइजर कहा जाने लगा जिसके बाद प्रकाश कौर ने मीडिया को सफाई दी कि सिर्फ मेरा पति क्यों, कोई भी पुरुष मेरी जगह हेमा को चुनेगा. कोई मेरे पति को कैसे वुमेनाइजर कह सकता है, जब आधी इंडस्ट्री में ऐसा हो रहा है. सभी एक्टर्स के अफेयर हैं और वो दूसरी शादी कर रहे हैं.
अच्छे पति नहीं हैं धर्मेंद्र
इसी के साथ प्रकाश ने ये भी कहा कि वह भले ही अच्छे पति नहीं थे लेकिन वह मेरे लिए बहुत अच्छे थे. लेकिन वह बेस्ट फादर हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें कभी भी नहीं भूलते हैं. मैं समझ सकती हूं कि हेमा किससे गुजर रही हैं. उन्हें भी दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों को चेहरा दिखाना है. लेकिन मैं हेमा की जगह होती तो मैं वो नहीं करती जो उन्होंने किया. मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं. लेकिन एक पत्नी और मां होने के नाते मैं इसे अप्रूव नहीं करती हूं.
Also Read- इन 7 फिल्मों ने इस एक्ट्रेस को बनाया बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस ‘मां’.