शाहरुख खान की वो फ़िल्में जिनको लेकर हो चुका है विवाद
शाहरुख खान (Shah rukh khan) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इस समय कंट्रोवर्सी में फंसी हुई है. वहीं इस फिल्म पर चल रहे विरोध के कारण फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. वहीं इस बीच इस फिल्म से पहले भी शाहरुख खान को कई सारी फिल्मों का विरोध का सामना करना पड़ा है.
रईस (Raees)
फिल्म ‘रईस’ इस फिल्म को गुजरात की शराबबंदी से जोड़ा गया है. वहीं इस फिल्म के एक सीन मकी वजह से शाहरुख की इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस फिल्म के एक सीन में आलम मुबारक (इस्लाम का झंडा) ले जा रहे एक जुलूस पर कूदते हुए दिखाया गया, जिसे शिया मुस्लिम समुदाय ‘अपमानजनक’ माना और इसके बाद इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया. वहीं फिल्म के ट्रेलर में शिया समुदाय व उलमा ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया और उन्होंने इस दृश्य को फौरन फिल्म से हटाने की मांग की . जिसे निर्माता ने मान लिया था.
वहीं शाहरुख खान की मूवी बजरंग दल ने भी इस फिल्म का विरोध किया था. बजरंग दल का कहना था कि एक्टर देशद्रोही है वो इस देश में रहकर देश के प्रति गलत भावनाएं रखता है. वहीं इसके बाद ये रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी करी.
माइ नेम इज खान (My Name Is Khan)
शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’ मूवी को भी विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस फिल्म एम् शाहरुख खान का पाकिस्तानी प्लेयर को लेकर एक बयान दिया. किंग खान ने कहा था कि आईपीएल में कोई कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं देखना काफी अपमानजनक है. बयान के वायरल होने के बाद शिवसेना के प्रदर्शनकारियों ने उनकी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि, फिल्म भारत में अभिनेता की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गयी
जीरो (ZERO)
साल 2018 में आई फिल्म जीरो (ZERO) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जीरो के एक पोस्टर में शाह रुख खान नोटों का हार और गातरा पहना हुआ था, जिसे देखकर सिख समुदाय का उन पर गुस्सा फूटा था. लोगों ने उन पर सिख समुदाय का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था. इसी के सतह इस फिल्म में शाहरुख खान के बौनों को लेकर किए गए डायलॉग पर भी काफी बवाल मचा था.
डॉन-2 (Don-2)
शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन-2 को भी विवाद का सामना करना पड़ा था, क्योंकि डॉन के निर्माताओं ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया था. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी मुख्य किरदार के स्मोक और ड्रिंक भरपूर मात्रा में करने की वजह से नोटिस भेजा गय उनकी तरफ से ये आपत्ति जताई गई थी कि इसका यूथ पर बुरा असर पड़ेगा, या तो इस तरह के दृश्यों को हटाया जाए या फिर धुंधला किया जाए.
अशोका (Ashoka)
फिल्म अशोका जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी थी. फिल्म में बादशाह खान ने अशोका का किरदार निभाया था. ओडिशा के संगठन कलिंग सेना ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मेकर्स पर स्थानीय लोगों की छवि खराब करने का आरोप लगाया था.
Also Read- paathan controversy : सेंसर बोर्ड ने हटाये दीपिका के शॉट्स, डायलॉग्स में भी हुआ बदलाव.