अक्षय कुमार की इन लो बजट फिल्मों ने करी है खूब कमाई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में कई सारी फिल्मों में काम करते हैं और इन फिल्म से उनकी अच्छी कमाई भी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय की कई ऐसी लो बजट फिल्में है, जो हिट साबित हुई है और इन फिल्मों पर अच्छी कमाई की है. वहीं इनमें कई फिल्म का बजट इतना कम है कि जिनकी टोटल कमाई में केजीएफ 2 जैसी 5 फिल्में बनाई जा सकती है।
गुड न्यूज
2019 में आई अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज को 70 करोड़ के बजट में तैयार हुयी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ की कमी करी थी.
मिशन मंगल
2019 में रिलीज़ हुई फिल्म मिशन मंगल 32 करोड़ में बनकर तैयार हुई है और इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू लीड रोल में थे। वहीं इस फिल्म ने 290 करोड़ रुपए कमाए थे।
केसरी
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी सिर्फ 80 करोड़ के बजट में बनी और इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
गोल्ड
2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 75 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीँ इस फिल्म में मौनी रॉय लीड एक्ट्रेस थी।
पैडमैन
2018 में आई अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन 45 करोड़ के बजट में बनी थी और इसन फिल्म ने 207.73 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.
टॉयलेट एक प्रेमकथा
टॉयलेट पर बनी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा 2017 में आई थी ये फिल्म में 32 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने 302.02 करोड़ की कमाई की थी।
जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी 2 2017 में आई थी वहीं 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 197.34 करोड़ रुपए कमाए थे।
रूस्तम
फिल्म रूस्तम जिसमे इलियाना डीक्रूज और अक्षय कुमार थे ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने 216 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
एयरलिफ्ट
2016 में अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म एयरलिफ्ट 32 करोड़ के बजट में तैयार हुयी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ रुपए कमाए थे।
हॉलिडे
2014 में आई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हॉलिडे 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपए कमाए थे।
Also Read – दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कैसे बने Abdu rozik और किस वजह से रह गयी हाइट कम ?