बाप बनकर बेटी को विदा कर दीजिए, इसी में सबकी भलाई है, वरना अगर आज ये जट बिगड़ गया तो सैकड़ों को ले मरेगा…. ये डायलॉग सनी देओल की फिल्म ग़दर का है और इसी तरह के गुस्से वाले किरदार के लिए एक्टर सनी देओल जाने जाते हैं. वहीं उनके पिता धर्मेंद्र भी इसी गुस्से वाले किरदार से फेमस हुए और उन्हें ’इंडस्ट्री में हीमैन’ के नाम से जाना गया. धर्मेंद्र और सनी देओल जिन्हें गुस्से वाले किरदारों की वजह से जाना जाता है और इसी वजह से इन दोनों एक्टर को इंडस्ट्री में कामयाबी मिली. तो वहीं इंडस्ट्री में इन एक्टर को लेकर कई सारे किस्से हैं और एक किस्सा वो भी हैं जब धर्मेंद्र आधी रात को लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार के घर पहुंच गए थे और इसकी वजह उनके बेटे सनी देओल थे.
Also Read- महारानी गायत्री देवी जिनके हुस्न के दीवाने थे अमिताभ, सुंदरता पर लिख डाला था ब्लॉग.
जब अचानक दिलीप कुमार के घर में आ गये थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड में जहाँ एक्टरों की दोस्ती की मिशाल दी जाती है तो वहीं इंडस्ट्री में दिलीप कुमार और धर्मेंद्र भी बेहद अजीज दोस्त थे लेकिन एक समय था जब दिलीप कुमार उस समय के फेमस एक्टर हुआ करते थे और धर्मेंद्र इंडस्ट्री में आये भी नहीं थे. ये बात है साल 1952 की जब दिलीप कुमार की फिल्म शहीद’ आई थी और धर्मेंद्र ने उस वक्त शहीद फिल्म देखी और दिलीप कुमार के दीवाने हो गए. धर्मेंद्र को दिलीप कुमार की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि वो दिलीप कुमार से मिलने पंजाब से बॉम्बे गये और ‘इत्तेफाक से धर्मेंद्र को दिलीप कुमार का बांद्रा वाला घर भी मिल गया. वो घर में घुसे और दिलीप साहब के समाने आ गये हैं और धर्मेंद्र ने उन्हें ग्रीट किया तो साहेब तुरंत उठ गए. वे चौंक गए और उन्होंने सिक्योरिटी को बुला लिया. जिसके बाद धर्मेंद्र जी सीढ़ियों से वापस नीचे उतर कर लौट गए.’
बहन फरीदा के जरिये दिलीप कुमार से मिले धर्मेंद्र
इस किस्से के ‘6 साल बाद धर्मेंद्र फिल्म फेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए मुंबई आए और अपनी बहन फरीदा के जरिये दिलीप साहब से मिले और इस दौरान दिलीप साहब ने धर्मेंद्र के साथ जो बात की उसे धर्मेंद्र ने छोटे भाई के जैसे सुना. इसी दौरान जब वो घर जा रहे थे तब धर्मेंद्र ठिठुर रहे थे. दरअसल, धरम ने एक पतली शर्ट में थे. ऐसे में दिलीप साहेब ने उन्हें अपना स्वेटर पहनने को दिया और घर के लिए रवाना किया. इसी तरह इन दोनों के बीच बड़े भाई छोटे भाई के साथ दोस्ती के रिश्ते की भी शुरुआत हुई.
बिना अपॉइंटमेंट के दिलीप साहेब से मिलते थे धर्मेंद्र
दोस्ती आगे बड़ी और दिलीप साहेब की सलाह से धर्मेंद्र का बॉलीवुड में करियर सफलता की और बढ़ा. धरम बिना अपॉइंटमेंट या किसी कारण कभी भी किसी भी वक़्त दिलीप कुमार के घर आ जाया करते थे और दिलीप कुमार भी उनसे मिलकर खुश हो जाते. वहीं इस मुलाकात के दौरान एक दिन ऐसा आया जब धर्मेंद्र आधी रात को दिलीप कुमार के घर आ गये हैं और इसकी वजह से सनी देओल थे.
इस वजह से आधी रात को दिलीप कुमार से मिलने आये धर्मेंद्र
दरअसल, सनी देओल बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे और इस वजह से रात के समय धर्मेंद्र आधी रात को दिलीप साहेब से मिले आय. धर्मेंद्र ने दिलीप साहेब से मिलने का समय आधी रात इसलिए चुना क्योंकि अगली सुबह सनी देओल की फिल्म ‘बेताब’ का मुहूर्त था और इसी वजह से धर्मेंद्र आधी रात को दिलीप कुमार से मिलने आये. धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को फिल्म की सभी बातें बताई और साथ ही ये भी बताया कि सनी की फिल्म की हिरोइन अमृता सिंह हैं और ये सुनकर दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को खूब प्यार किया और अपना सपोर्ट दिया. दिलीप कुमार के सपोर्ट से ही धर्मेंद्र के बेटे सनी ने फिल्म में बेहतरीन काम और उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला.