‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के हालिया एपिसोड में अरमान मलिक ने घर के मुखिया होने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए 4 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया है। इन चार कंटेस्टेंट में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और सना सुल्तान शामिल हैं। इन चारों के अलावा अरमान मलिक, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख भी एलिमिनेट हो गए हैं। बाद में रणवीर शौरी ने दीपक चौरसिया को भी नॉमिनेट किया।
और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: इधर अरमान बने घर के नए कैप्टन, उधर इस हफ्ते के लिए हो गए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट
लवकेश कटारिया ने अरमान पर कसा तंज़
लेकिन इस समय घर में एक और मुद्दा है जो एलिमिनेशन से भी ज्यादा चर्चा में है। जो कि है अरमान मलिक और लव कटारिया के बीच की बहस। दरअसल, नॉमिनेशन ने घरवालों के बीच तीखी बहस को जन्म दिया। लवकेश कटारिया ने मौके का फायदा उठाते हुए अरमान की वफादारी पर तंज कसा। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जो अपनी पत्नी के प्रति वफादार नहीं हो सकता, वो किसी और के प्रति कैसे वफादार होगा?’ यहां कटारिया अरमान की दो शादियों का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, अरमान ने पहले पायल से शादी की थी और बाद में उसे उसकी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से प्यार हो गया और उसने उससे शादी कर ली।
पर्सनल लाइफ को लेकर छिड़ी बहस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिल सकती है। इस लड़ाई में दोनों ने एक दूसरे की निजी जिंदगी पर निशाना साधा। अरमान और लवकेश की लड़ाई में सबसे पहले अरमान ने लवकेश पर एल्विश को लेकर ताना कसा। फिर लवकेश ने अरमान की दोनों पत्नियों को लड़ाई में घसीट लिया।
अरमान ने एल्विश से कहा, कटारिया तुम अपना नाम कब बनाओगे? कोई तुम्हें तुम्हारे नाम से नहीं जानता। तुम्हें जानने के लिए लोगों को गूगल सर्च में एल्विश यादव का दोस्त टाइप करना पड़ेगा। अरमान की ये बात सुनने के बाद लव ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग तुम्हें दो पत्नियों के पति के तौर पर भी जानते हैं। तुम्हारी खुद की भी कोई पहचान नहीं है।
पावर टास्क जीतकर रणवीर ने दीपक को किया नॉमिनेट
बिग बॉस के घर में हाल ही में हुए वीटो पावर टास्क के लिए बाहरवाले (जासूस) ने रणवीर शौरी, साई केतन राव, शिवानी कुमारी और नैजी को चुना। प्रतियोगियों ने अपने पसंदीदा का समर्थन किया और रणवीर जीत गए। इसके बाद उन्होंने दीपक चौरसिया को उनके मेडिकल कारणों के कारण नॉमिनेट करने के लिए वीटो पावर का इस्तेमाल किया।