Youtuber Armaan Malik News – फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक फिर से पिता बन गये हैं जहाँ उनकी पहली पत्नी उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया था. अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसके बाद अब अरमान मलिक 4 बच्चो के पिता बन गए हैं.
Also Read- Users का चकराया दिमाग, YouTuber Armaan Malik की दोनों पत्नियां एक-साथ हो गयी प्रेग्नेंट.
चार बच्चों के पिता बने अरमान
जानकरी के अनुसार, सबसे पहले अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. पायल बेड पर लेटी हैं. कृतिका, अरमान और पायल का बड़ा बेटा चिरायु पोज दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, “आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये? वहीं इसके बाद अरमान ने ”हॉस्पिटल की एक विडियो शेयर करते ही जानकरी दी कि उनकी पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. वहीं इससे पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) को लेकर जानकारी कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया है.
पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर हुए थे ट्रोल
अरमान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक जैसे कपड़ों में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में दोनों प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ पोज देते हुए अरमान ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “मेरा परिवार” लोगों ने किया ट्रोल वहीं मलिक की पोस्ट की गयी फोटो उनके कई फॉलोअर्स को पसंद नहीं आई. अरमान मालिक द्वार शेयर की गयी इस तस्वीर में उनके फॉलोअर्स अजीब अजीब तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस बीच, कुछ यूजर्स ने परिवार को बधाई देते हुए हार्ट इमोजी के साथ पॉजिटिव कमेंट भी किए. मलिक की पोस्ट को सोशल मीडिया पर 146,000 से अधिक लाइक मिले.
2018 में की दूसरी शादी
Youtuber Armaan Malik News – मलिक ने सुश्री पायल के साथ 2011 में शादी की थी और दोनों का चिरायु मलिक नाम का एक बेटा भी है. वहीं 2018 में, अरमान ने कृतिका से शादी की, जो उनकी पहली पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त थीं. तब से ही ये चार सदस्यीय परिवार एक साथ रह रहा है. जहां कृतिका पहली बार मां बनने वाली हैं वहीं पायल दूसरी बार IVF के जरिए प्रेग्नेंट हैं. दोनों अपनी प्रेग्नेंसी को साथ में एन्जॉय कर रही हैं और एक दूसरे का ख्याल भी रखती हैं.
जानिए कौन है अरमान मालिक
अरमान मलिक एक लोकप्रिय यूट्यूबर और व्लॉगर हैं. वह अपने प्रशंसकों को अपने रोजाना जीवन के अपडेट रखने के लिए नियमित रूप से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. वहीं अरमान के इंस्टाग्राम पर 15 लाख और यूट्यूब पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं.
Also Read- Deepika Chikalia: रामानंद सागर की रामायण में सीता बनी दीपिका ने रामायण के बाद क्या किया?.