बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भले ही आज सुपरस्टार हों लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक आउटसाइडर के तौर पर की थी। मगर उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार 1992 में रिलीज हुई ‘खिलाड़ी’ से उनके करियर को उड़ान मिली। अक्षय कुमार की यही वो फिल्म थी जिसने उन्हें हिट एक्टर का खिताब दिलाया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी में एक ऐसी फिल्म भी की है जिसका क्लाइमेक्स आज तक नहीं बन पाया है। ये फिल्म उस दौर में भी बिना क्लाइमेक्स के रिलीज हुई थी। आइए आपको बताते हैं अक्षय से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा।`
2004 में अक्षय ने अपने समय की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ एक ऐसी फिल्म में काम किया जिसका क्लाइमेक्स भी शूट नहीं हुआ और फिल्म रिलीज हो गई। आज 30 साल बाद भी वह फिल्म अधूरी ही है।
इस वजह से क्लाईमैक्स नहीं हुआ शूट
साल 2004 में अक्षय कुमार और श्रीदेवी की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’। इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन भी शूट नहीं हुआ था। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने शूटिंग से पहले ही फिल्म बीच में छोड़ दी थी और तब तक फिल्म का क्लाइमेक्स भी शूट नहीं हुआ था।
खिलाड़ी कुमार ने आगे बताया, ‘मैंने और श्रीदेवी ने हाथ पकड़कर कहा कि अब हम बदला जरूर लेंगे। लेकिन अगर बदला शूट ही नहीं हुआ तो दिखा कैसे पाते। फिर क्या, इसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है कि दोनों ने मिलकर बदला लिया। इसके बाद हम दोनों डांस करते नजर आते हैं।’
फ्लॉप साबित हुई थी ये फिल्म
अक्षय और श्रीदेवी ने फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ में पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। इसकी शूटिंग 1994 में हुई थी, लेकिन यह 2004 में रिलीज हुई। तब तक अक्षय अपने करियर में काफी आगे बढ़ चुके थे और श्रीदेवी का करियर खत्म होने की कगार पर था। शायद इसी वजह से ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास रस नहीं आई।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अक्षय कुमार और श्रीदेवी की फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ को बनाने में 2.25 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यह फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि एक करोड़ भी नहीं कमा पाई। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 39 लाख रुपए रहा था।