मनाली ट्रिप के दौरान इन जगहों पर भी घूमने का बना सकते हैं प्लान

manali 1
Source- Google

गर्मियों के मौसम में हर कोई पहाड़ों पर घूमना पसंद करता है और पहाड़ों पर घूमने की जाने वाली जगहों में मनाली सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो सिर्फ मनाली के ही आसपास की जगह ही घूम पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने मनाली ट्रिप के दौरान आसपास की जगहों के बारे में जानकारी नहीं होती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि मनाली के आस-पास कौन-सी जगह है जहाँ पर मनाली ट्रिप के दौरान घूमने जा सकते हैं.

Also Read- गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब की क्या है मान्यता, टूरिस्ट के बीच क्यों है पॉपुलर, ये है वजह…. 

पत्लिकुहल (Patlikuhl)

Patlikuhl
Source- Google

मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा शहर है जो घने जंगलों और नदियों से घिरा हुआ है. मनाली के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो काफी खूबसूरत हैं. वहीं मनाली के पास पत्लिकुहल एक बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. मनाली से पत्लिकुहल जाने के लिए आपको सिर्फ 27 मिनट का समय लगता है. यह हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट प्लेसेस में से एक है. फिलहाल यहाँ पर टूरिस्ट कम आते हैं लेकिन आने वाले समय में ये एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जायेगा.

मलाना (Malana)

Malana
Source- Google

इसी के साथ मनाली ट्रिप के दौरान मलाना भी घूम सकते हैं. मानली से मलाना थोडा ही दूर है. यहां पोहुचने पर आपको 2 से 3 घंटे का समय लगता है. वहीं इस जगह पर पत्थर और लकड़ी के कई खूबसूरत मंदिर हैं. वहीं ये जगह आने वाले समय में पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगी.

थानेदार (thanedar)

thanedar
Source- Google

वहीं थानेदार भी मानली के पास ही है ये जगह 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. थानेदार में भारी मात्रा में सेब की खेती की जाती है और यहां सेब का निर्यात भी किया जाता है. वहीं इस वजह से ये जगह ककाफी पोपुलर है.

सोइल (soil)

sohil
Source- Google

मनाली ट्रिप के दौरान सोइल भी घूमने जा सकते हैं इस जगह पर कुछ ही दूरी पर है और इस जगह पर गाड़ी से यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहां जाने के लिए पैदल ही रास्ता तय करना पड़ता है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और साफ वातावरण आपका दिन बना देंगे. वही कैंपिंग लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

सजला (Sajla )

sajla
Source- Google

इसी के साथ मनाली ट्रिप के दौरान सजला भी घूमा जा सकता है. यह जगह  मनाली से 28 मिनट की दूर है और यहाँ एक खूबसूरत गांव है. यह गांव अपने खूबसूरत वॉटरफॉल्स और विष्णु मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. मनाली से सजला तक जाने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ती है. जिसका एक अलग ही अनुभव है.

Also Read- पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here