Black Lips remedies in Hindi – कहते हैं चेहरे की सुन्दरता में हमारा होठ सबसे अहम् भूमिका निभाता है. लेकिन कभी कभी होता है की काफी लोगों के होठ काले दिखने लगते हैं. और आपको ये महसूस होने लगता है कि अब आपके चेहरे की खूबसूरती खो रही है. होठों में पिगमेंटेशन होने के कई कारण होते हैं. कुछ कारण तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप खुद जनरेट करते हैं, जैसे हद से ज्यादा सिगरेट पीना, चाय और कॉफी को ज्यादा लेना और भी कई आम कारण हो सकते हैं.
ALSO READ: वजन घटाने के चक्कर में शक्कर छोड़ शुगर फ्री खाना पड़ सकता है महंगा.
इन्हीं छोटी-छोटी चीजों को अगर आप ध्यान में रखें तो आप होठों के कालेपन से बच सकते हैं. कोई बात नहीं हम आपको यहां पर घरेलू आसान से तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं. सबसे पहले जानेंगे कि आखिर सुंदर से दिखने वाले होंठ काले कैसे हो जाते हैं.
क्या है होठ के काले होने की वजह?
- होंठो के काले होने का कारण उनका ध्यान ना देना है. अगर डेली रूटीन में हम होठों पर थोड़ा सा ध्यान दें तो पिगमेंटेशन से बचा जा सकता है.
- होंठ काले होने का सबसे पहला कारण यह है कि हम बाजारों में आने वाली केमिकल युक्त सामान का इस्तेमाल बिना जांचे परखे करने लगते हैं जिससे कि हम नेचुरल कलर को खो देते हैं.
- होठों के काले होने का दूसरा कारण धूप में बाहर निकलना भी है क्योंकि सूरज से निकलने वाली पराबैगनी किरणें हमारी स्किन को काला करती है.
- अगर आप होंठ में ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो यह भी एक कालेपन का अहम कारण बन जाता है.
- यह भी मानना है कि होठों पर ज्यादा जीभ लगाने पर भी होंठ काले हो सकते हैं.
डार्क लिप्स के लिए होम रेमेडी – Black Lips remedies in Hindi
खीरे के जूस का करें इस्तेमाल (Use Cucumber Juice)
खीरे का जूस एंटीऑक्सीडेंट(Antioxidant) और सिलिका रिच कंपाउंड से भरपूर होता है. यह कंपाउंड पिगमेंटेशन(pigmentation) को कम कर होंठों के डार्क कलर को लाइट करते हैं. के लिए खीरे के पेस्ट को 15 से 20 मिनट होंठों पर लगाएं और पानी से धो लें. दिन में ऐसा 2 बार करें.
ALSO READ: सुबह जगने पर होठ सूजने के क्या है कारण और कैसे इस समास्या से पाएं निजात.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल (Use of Aloe-Vera Gel)
क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के इस्तेमाल से काले होठों को फिर से प्राकृतिक रंग में बदला भी जा सकता है. एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ ही इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो होठों के रंग को बदलने के काम आता है.
एलोवेरा को आप किसी भी समय होठों में लगा सकते हैं इससे लिप्स मुलायम भी होते हैं और प्राकृतिक रंग भी आता है.
हल्दी मलाई (Turmeric Cream)
हल्दी जहां होठों से कालापन हटाने में मदद करैगी, वहीं मलाई होंठो को पोषण देगी. इसको होंठो पर लगाने के लिए सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं.
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण मौजूद होते हैं, जो होंठो के कालेपन के साथ फटे होंठो की समस्या को भी दूर करती है. मलाई होंठो को गुलाबी बनाती है.
चीनी का स्क्रब (Sugar Scrub)
चीनी का स्क्रब होंठो का कालापन दूर करने में मदद करता है. चीनी के स्क्रब से होंठो की डेड स्किन सेल्स साफ हो जाती हैं, जिससे होंठ साफ नजर आते है. इसको बनाने के लिए एक चम्मच चीनी में 1 नींबू का रस मिला लें.
इसे होठों पर 3-4 मिनट के लिए स्क्रब करें. हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को करें. स्क्रब करने से लिप्स की डेड स्किन साफ होती हैं और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं.
चुकंदर (Beetroot)
चुकंदर प्राकृतिक रूप से होठों के कालेपन को दूर करता हैं. इसमें बीटालेंस मौजूद होता है, जो इसे लाल रंग देता है. इसको होठों पर लगाने के लिए एक चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटें. चुकंदर के टुकड़े से होंठ पर कुछ देर मालिश करें. उसके बाद नॉर्मल पानी से होठों को धो लें.
होठों को लाल बनाने के लिए आप चुकंदर का स्क्रब भी ट्राई कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए चुकंदर के रस में थोड़ी सी चीनी मिलाएं. इस मिश्रण से होठों पर स्क्रब करें. आप इस स्क्रब को रातभर के लिए भी होंठो पर छोड़ सकती हैं.