Frequent urination in Hindi – कुछ लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है और ये परेशानी कई कारणों की वजह से हो सकती है लेकिन पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आना भी एक बड़ी समस्या है. कई लोगों को पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब जाते हैं यानि की वो जितनी बार भी पानी पीते हैं उनका पेशाब करने जाना तय है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि पानी पीने के बाद तुरंत पेशाब क्यों आता है और इस समस्या का कारण है.
Also Read- आंखों से नहीं दिख रहा साफ़, अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे….
किडनी में पथरी की हो सकती है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार, किसी व्यक्ति के बार-बार पेशाब आने का कारण किडनी में पथरी होती है तो उसे बारबार पेशाब आ सकता है. यदि आप पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब कर रहे हैं तो उसका मतलब आपकी किडनी में पथरी है.वहीं जब किसी व्यक्ति को बार बार पेशाब आता है तो इसका मतलब उसे यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की समस्या हो सकती है. पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आना यूटीआई के लक्षण में से एक हो सकता है. वहीं कुछ लोगों को पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आना डायबिटीज होने की समस्या हो सकती हो. वहीं ऐसी ऐसी स्थिति में इस समस्या को नजरअंदाज ना करते हुए डॉक्टर से इस मामले में सलाह लें.
इस वजह से भी आता है ज्यादा पेशाब
इसी के साथ शराब या कैफीन का सेवन करने वालो लोगों को भी ज्यादा पेशाब आता है. शराब और कैफीन दोनों ही सेहत के लिए नुकसानदायक होती है. ऐसे में व्यक्ति को कम मात्रा में इनका सेवन करना चाहिए. वहीं अगर व्यक्ति को पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आए तो यह कमजोर पेल्विस के लक्षणों में से एक हो सकता है. जब पेल्विस कमजोर हो जाती है तो बार बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.
इस वजह से महिलाओं को आती है बार-बार पेशाब
Frequent urination in Hindi – यदि को पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आए तो ये प्रेगनेंसी के लक्षणों में से एक है. वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को बार बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है लेकिन ये कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर आपको ज्यादा परेशानी होती है तो आप एक बार डॉक्टर को जरुर दिखाएं. इसी के साथ महिलाओं को पीरियड्स आना बंद हो जाते हैं तब भी पानी पीने के बाद पेशाब आने जैसी स्थिति महसूस हो सकती है. वहीं ऐसे में महिलाओं को डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए.
वहीं आपको बता दें, व्यक्ति को दिन में 7 बार पेशाब आ रहा है तो सामान्य है. लेकिन इससे अधिक आ रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Also Read- दांत से लेकर डायरिया तक में दवा का काम करती हैं अमरुद की पत्तियां….