Home remedies for Torn Heels – सर्दियों के मौसम की शुरूआत होती नहीं है कि उसे पहले ही हमारे स्कीन ड्राय होनी शुरू हो जाती हैं और इस मौसम में पैरों में रूखापन आना या एड़ियों का फटना तो एक आम बात है. बहुत बार तो एड़ियां इस तरह से फट जाती हैं कि इनमें दर्द होने के साथ-साथ खून तक निकलना शुरू हो जाता है. वहीं, क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं?, तो बस हम आपकी इस समस्यां को दूर करने के लिए नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपकी फटी एड़ियां एकदम सही होने के साथ मुलायम हो जाएंगी, आइए आपको बताते हैं…
तेल की मालिश करें
अगर आपकी भी एड़ियां फट रही हैं तो इन पर नारियल के तेल से मालिश करें. इसके लिए नारियल का तेल लें और उसे गर्म करके अपने पैरों पर लगा लें. ऐसा करने से आपके पैर मुलायम बनने के साथ ही रुखेपन से मुक्त होते हैं.
पेट्रोलियम जेली लगाएं
यूं तो सर्दी के मौसम में पेट्रोलियम जेली लगाने से त्वाचा के रूखेपन में नमी आती है, वहीं जिन लोगों की एड़ियां बुरी तरह से फटी हुई हैं उन्हें रोजाना रात को सोने से पहले अपने ए़ड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगाकर मौजे पहन लें. इस तरह से रोजाना करने पर सिर्फ एक हफ्ते में आपकी एड़िया सही हो जाएंगी.
और पढ़ें: Peanuts Side Effects : जानिए मूंगफली खाना क्यों है नुकसानदायक
हल्दी
अगर आपकी एड़ियां फट रही है और उसमें से खून भी निकल रहा है तो इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म कर लें और उसमें हल्दी और नारियल का तेल डाल दें. इसके बाद इस पानी में अपने पैरों को लगभग 10 मिनट तक रखें. इस तरह से करने पर आपके पैरों से खून निकलना बंद हो जाएगा. इसके अलावा आप चाहे तो हल्दी का लेप बनाकर भी इनपर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको हल्दी में नारियल का तेल मिलाकर इस लेप को अपने पैरों पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें.
शहद – Home remedies for Torn Heels
रोजाना नहाने के बाद अपने पैरों पर शहद लगाएं, ऐसा करने से आपके पैरों का रुखापन दूर हो जाएगा और आपके पैरों की नमी बरकरार रहेगी. इसके लिए आप सबसे पहले आधे कप पानी लें और उसमें एक चम्मच शहद डाल दें. इसके बाद इससे अपना पैर धो लें.