Peanuts Side Effects in Hindi – सर्दियों में मूंगफली खाना लोग खूब पसंद करते हैं. मूंगफली में प्रोटीन, हेल्दी फैट, कार्ब्स, फैटी एसिड और फाइबर जैसे कई गुण मौजूद होते हैं और इसलिए इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है लेकिन मूंगफली खाना नुकसानदायक भी हो सकता है. दरअसल, मूंगफली का सेवन हर किसी को नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अगर कोई मूंगफली को हद से ज्यादा खाते हैं तो उसकी सेहत पर इसका बुरा असरपड़ सकता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रही है मूंगफली खाना क्यों नुकसानदायक है.
Also Read- दूध नहीं पीना तो इन 5 चीजों को बना लीजिए खान पान का हिस्सा, नहीं होगी Calcium की कमी.
क्या नुकसानदायक है मूंगफली?
मूंगफली अपच की समस्या पैदा होती है साथ ही स्कीन संबंधित समस्या से परेशान लोगों को मूंगफली खाना नुकसानदायक हो सकता है. इसी के साथ ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों को ज्यादा मूंगफली नहीं खानी चाहिए.वहीं ओवरवेट होने पर ज्यादा मूंगफली का सेवन सहेत के लिए हानिकारक है. वहीं जिन लोगों को लीवर संबंधित समस्या हो इन लोगों को भी मूंगफली नही खानी चाहिए.
मूंगफली खाने के नुकसान?
इसमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए मोटापे से परेशान लोगों के लिए मूंगफली खानी सही नहीं है. मूंगफली से ब्लोटिंग की समस्या शुरू हो जाती है. इसलिए पेट संबंधित समस्या से परेशान लोगों को इसे नहीं खाना चाहिए. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव लीवर पर होता है.
अगर लीवर से जुड़ी कोई समस्या है तो इसका सेवन ना करें. इसी के साथ स्किन एलर्जी से परेशान रहते हैं तो मूंगफली का सेवन ना करें. हद से ज्यादा मूंगफली ना खाएं, वरना शरीर पर सूजन, लालिमा, लाल चकत्ते और खुजली जैसी समस्या हो सकती है. डॉक्टर से सलाह करने के बाद मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. वहीं मूंगफली में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
Peanuts Side Effects in Hindi
मूंगफली आपके समग्र स्वास्थ्य में योगदान के बावजूद हाई कैलोरी से भरपूर होने के कारण वजन बढ़ा सकती है. वहीं मूंगफली से एलर्जी होने पर बहती नाक, त्वचा की प्रतिक्रियाएं, जैसे कि खुजली, पित्ती, लालिमा या सूजन, मुंह और गले में झुनझुनी, पाचन समस्याएं हो सकती हैं. इसी के साथ कई तरह की मूंगफली में नमक और स्वाद मिला होता है जो आपके रक्तचाप पर असर डालता है. वहीं मूंगफली में उच्च स्तर के संतृप्त वसा मौजूद होते हैं. संतृप्त वसा का उच्च स्तर दिल का दौरा, स्ट्रोक, भरा हुआ धमनियों, पाचन समस्या, उच्च रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं जैसी समस्या पैदा हो सकते हैं.
Also Read- वजन घटाने के चक्कर में शक्कर छोड़ शुगर फ्री खाना पड़ सकता है महंगा.