दाल हमारे खाने की मुख्य चीज़ होती है, दाल से खाने की कई तरह की चीजें तैयार की जाती है. सभी दालें पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. कुछ दालों में तो चिकन से भी अधिकार ताकत होती है. आप दाल का सेवन कर के शरीर के लिए आवश्यक कई विटामिन्स की पूर्ति कर सकते हैं. दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर के विकास के लिए आवश्यक है. इसके सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है और आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. वैसे हर दाल फायदेमंद होती है, लेकिन आज हम कुछ ऐसी दाल बताएंगे जो सबसे ज्यादा फायदेमंद और प्रोटीन से भरपूर होती है और आपको इन दालों अपनी डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए? आइए जानते हैं…
और पढ़ें : सुबह खाली पेट नीम के पत्ते चबाने के होते हैं ये फायदे, शरीर भी रहता है तंदुरुस्त
मूंग की दाल
मूंग की दाल को सेहत के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता है. इस दाल में पौष्टिक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते है. आप इस दाल को अपने कहने में कई तरह से शामिल कर सकते है. मूंग की दाल में कई विटामिन्स जैसे कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम होते हैं. जिनसे हमारे शारीर में पाचन तंत्र, हड्डियां, आंखें, बाल, त्वचा आदि को फायदा होता है. स्वस्थ रहने के लिए आपको आपने कहने में मूंग की दाल को रखना चाहिए.
अरहर की दाल
अरहर की दाल स्वाद के साथ सेहत के लिए भी काफी अच्छी होतो है. लोग सबसे जायदा अरहर की दाल ही खाते है. इस दाल में कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, पोटेशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस डाल से सेहत सम्बंधी कई समस्याएं दूर हो सकती है. इस डाल से हमारे शारीर को काफी एनर्जी मिलती है. अरहर की दाल इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के साथ कई बीमारियों से बचाने में सहायक है.
मसूर की दाल
मसूर की दाल को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है. इस डाल को लाल डाल के नाम से भी जाना जाता है. इस दाल को खाने से आप कई बीमारियों से बच सकते है. मसूर की दाल में फाइबर, प्रोटीन, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस दाल से हम वजन घटाने के साथ, हड्डिया भी मजबूर बना सकते है. यह डाल सुगर वाले मरीज के लिए अच्छी रहती है. इससे और कई बीमारियों से लड़ा जा सकता है. इस दाल को हमे अपने खाने में शामिल करने से कई फायदे हो सकते है.
चने की दाल
चने की दाल शाकाहारी लोगो के लिए प्रोटीन का बड़ा सोर्स होता है. इस दाल के सेवन से हमारे शारीर को काफी फायदा होता है. यह दाल हमारे शारीर की कई बीमारियों से हमे बचाती है. चने की डाल में फायबर और अन्य तत्व भरपूर होते है. चने की डाल सुगर के मरीजो के लिए काफी अच्छी होती है. इस डाल को हमे हमारे खाने में जरुर शामिल करना चाहिए.
और पढ़ें : Benefits of chia seeds : दो चम्मच चिया सीड बन सकता है आपकी खूबसूरती का राज