नीम जिसका स्वाद भले ही कड़वा है लेकिन इसके फायदे ढेर सारे हैं और इन्ही फायदों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र नीम के पेड़ को “21 वीं सदी का वृक्ष ” घोषित कर चुका है. जहाँ नीम के पेड़ की पत्तियों से लेकर टहनियां हमारे बड़े काम आ सकती है. तो वहीं नीम की पत्तियों का सेवन शरीर की अनेक बीमारियों को दूर कर सकता है. वहीं इस पोस्ट में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं सुबह के समय खाली पेट नीम के पत्ते चबाने क्या फायदे होते हैं.
Also Read- Benefits of chia seeds : दो चम्मच चिया सीड बन सकता है आपकी खूबसूरती का राज.
डायबिटीज के रोगियों के लिए हैं फायदेमंद
सुबह के समय खाली पेट नीम के पत्ते चबाने ब्लड शुगर कण्ट्रोल रहता है तो वहीं आपका खून भी साफ होगा. रिपोर्ट के अनुसार, नीम के पत्तों में azadirachtolide नाम का तत्व होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता हैं साथ ही खून को साफ रखता है और इसी वजह से डायबिटीज के रोगियों के लिए नीम बहुत ही फायदेमंद होता है.
एसिडिटी में बेहद उपयोगी है नीम
इसी के साथ सुबह के समय नीम के पत्तों को चबाने से मूत्रमार्ग और आंखों के संक्रमण में काफी फायदा मिलता है. इसी के साथ नीम पित्त और कफ को कम करने का भी काम करता है.
वहीं नीम में पित्तनाशक गुण एसिडिटी में बेहद उपयोगी होते हैं और सुबह खाली पेट पानी में नीम की पत्तियां उबालकर पीने से कब्ज, पेट दर्द, आंतो में मौजूद कीड़ों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.
नीम की पत्तियां से इम्यूनिटी होगी स्ट्रोंग
इसी के साथ सुबह उठकर खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से इम्यूनिटी स्ट्रोंग होती है वहीं इम्यूनिटी स्ट्रोंग करने के लिए नीम की पत्तियां चबानी चाहिए साथ ही पानी में उबालकर पत्तियों का सेवन करते हैं तो आपको प्राकृतिक इम्यून बूस्टर प्राप्त होगी.
वहीं नीम के पत्ती का कढ़ा शरीर के विषाणुओं को मारने में मदद कर सकता है और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ावा देने में मदद करता है. इसी के साथ नीम के पत्ती का चूर्ण पेट संबंधित समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकता है और पाचन को सुधारता है. वहीं नीम के मुंह के छालों के लिए फायदेमंद होते हैं.
इस तरह करें नीम के पत्तों का इस्तेमाल
- नीम के पत्ती को धोकर इसके छोटे टुकड़े कर ले और उसके इन टुकड़ों को पानी में डालकर उबाल लें. और इसके बाद एक ग्लास में इस पानी को निकलकर ठंडा करे और उसके बाद थोड़ा शहद या नींबू का रस मिलाकर इसे पिया जा सकता है.
- इसी के साथ नीम के पाटों को सुखाकर उसे पाउडर बना लें.इस पाउडर को दिन में दो बार 1/2 चम्मच गर्म पानी के साथ के सकते हैंAlso Read- ओवरईटिंग से बचने के लिए इस तरह खाएं रोटी, हर दम रहेंगे स्वस्थ.