गाजियाबाद के फेमस फ़ूड जोन, जहाँ पर मिलेगा आपको सभी लजीज खाना

Ghaziabad food zone, Famous Food Zones Ghaziabad
source- Google

Famous Food Zones Ghaziabad: अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो दिल्ली से सट्टा गाजियाबाद आपके खाने-पीने की पसंदीदा जगह बन सकती है. दरअसल, गाजियाबाद खाने-पीने के लिए एक बेहतर जगह है. यहाँ पर कई जोन है जहाँ पर आप ढेर सारे व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं साथ ही यहाँ पर वेज और नॉन वेज दोनों ही आप्शन भी मिल जाएंगे. वहीं इस पोस्ट क जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि गाजियाबाद में कहाँ-कहाँ फ़ूड जोन हैं जहाँ पर आप खाने का मजा ले सकते हैं.

Also Read- पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल.

इंदिरापुरम का हैबिटेट सेंटर

गाजियाबाद में खाने के जोन में पहले नंबर इंदिरापुरम का हैबिटेट सेंटर है. यहाँ पर कई सारे रेस्तरां, कैफे और बार है. जहाँ पर आपको अच्छा माहौल, भोजन, और संगीत सुनने को मिलेगा और यहां पर आप हर तरह की डिश का मजा ले सकते हैं. वहीं यहां पर आपको भारतीय, चीनी और मुग्लई डिश भी मिल जाएगी. इसी के साथ नॉन वेज आइटम में यहां पर चिकन, मटन से बनी सभी डिश की भरमार है और वेज में यहां वेज कबाब, पनीर टिक्का पुदीना और हरियाली कबाब मोमोज शमिल है साथ ही वेज में यहां पर आपको कई सारे और ऑप्शन भी मिल जायेंगे और ये जगह सेक्टर-62 से काफी पास में हैं.

स्‍ट्रीट फूड्स का हब घंटा घर 

इसी के साथ गाजियाबाद का घंटा घर भी स्‍ट्रीट फूड्स का हब है. यहां पर आपको कई स्‍वदिष्‍ट फूड्स कहने को मिल जायेंगे. यहाँ पर आपको टिक्की, बर्गर, गोल गप्पे के साथ मूंगलेट यहाँ का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड है. यह चटपटे, नमकीन, मूंग दाल से बना एक स्‍वदिष्‍ट व्यंजन है और इसे आम भाषा में चिला भी कहते हैं. यह ऑमलेट से मिलता-जुलता है, जिसकी वजह से इसका नाम मूंगलेट पड़ा गया है. और यह जगह सेक्टर-62 और मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से थथोड़ी-सी ही दूरी पर है.

राजनगर और कौशांबी – Famous Food Zones Ghaziabad

वहीं राजनगर का सेक्टर -10 मार्केट स्‍ट्रीट फूड्स के लिए काफी फेमस है. यहां के रेस्टोरेंट में आपको कई तरह के देश-विदेशी फूड्स मिल जाएंगे. वहीं यहाँ पर आप भल्ला पापड़ी, राज कचौरी और छोले-भटूरे खाने के लिए जा सकते हैं.  वहीं चटपटा खाने के लिए कौशांबी मेट्रो स्टेशन, इरोज मार्केट, सीसीआरके -13 की मार्केट आ सकते हैं. यहां मिलने वाली कचौरियां बहुत ही जायकेदार होती हैं. यहां पर आप आलू की कचौरी, भरवां प्याज कचौरी और मटर कचौरी का भी जायका के सकते हैं और ये जगह मेट्रो स्टेशन के करीब ही है.

वैशाली सिग्नेचर ग्लोबल मॉल

इसी के साथ गाजियाबाद के वैशाली सिग्नेचर ग्लोबल मॉल (Signature Global Mall) में सबसे बड़ा फूड मॉल बना हुआ है. अब आपको बर्गर, पिज्जा (Burger, pizza) या इंडियन थाली के साथ-साथ कई सारी वैरायटी और अलग-अलग जायके मिल जाएंगे. इसी के साथ यहां पर आपको खाने के कुछ पॉपुलर नाम जैसे हल्दीराम, बीबीक्यू पिटा-पिट जैसी तमाम फूड आउटलेट्स मिल जाएंगी. ये जगह वैशाली मेट्रो स्टेशन से काफी पास में है. जहाँ से आप आराम इस मॉल में पहुंच सकते हैं.

Also Read- इन चार्टर्ड कंपनियां से आप किराए पर हवाई जहाज लेकर कर सकते है दुनिया की सैर. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here