Best Non Veg Spots in Ghaziabad – आजकल के समय में कई लोग हैं जिन्हें नॉन वेज खाना खूब पसंद है और इस वजह से वो जब किसी पार्टी या बाहर खाना खाने के लिए जाते हैं तो नॉन वेज खाना ही पसंद करते हैं. वहीं अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो आप गाज़ियाबाद का रुख कर सकते हैं यहां पर कई जगह हैं जहाँ पर नॉनवेज खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको गाज़ियाबाद के कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर बेहतरीन नॉनवेज परोसा जाता हैं और हर समय नॉनवेज के खाने लोगों की भीड़ यहां देखने को मिलती है.
Also Read- पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल
Best Non Veg Spots in Ghaziabad
कैला भट्टा

गाज़ियाबाद के जिन जगहों पर नॉनवेज परोसा जाता हैं उन जगहों में सबसे पहली जगह गाजियाबाद का कैला भट्टा है. इस जगह को दूसरा दिल्ली-6 कहा जाता है जहाँ पर नॉनवेज खाने की भरमार है. यहां पर कई सारे दर्जनों बिरयानी वाले और कबाब वाले की दुकान हैं. जहाँ पर बेहतरीन बिरयानी और कबाब मिलते हैं. वहीं कहा जाता हैं कि यहां की बिरयानी और कबाब इतने स्वादिष्ट हैं कि लोग खान के साथ यहां से बिरयानी और कबाब पैक करके घर भी ले जाते हैं. यहां पर मुरादाबादी बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, मीठी बिरयानी आदि मिलती है साथ ही नॉनवेज आइटम में कई और भी डिश यहां पर मिलती है लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा डिमांड बिरयानी और कबाब की है.
हांड़ी हाईवे डाइनिंग
नॉनवेज के शौकीन के लिए दूसरी जगह हांड़ी हाईवे डाइनिंग (Handi Highway Dining) है. ये जगह स्वादिष्ट नॉनवेज डिश का स्वाद लेने के लिए सबसे सही जगह हैं और इस जगह पर बैठने की सुविधा भी है साथ ही यहां पर जो नॉनवेज आइटम परोसी जाती है वो काफी सफाई से बनायीं जाती है. यहां पर आप क्रीम काली मिर्च चिकन, मुर्ग टिक्का, मटन सीक कबाब, मटन बोटी कबाब, तंदूरी मुर्ग, अफगानी मुर्ग, चिकन, हांडी मुर्ग टिक्का, मटन,तवा मुर्ग सीख, तवा टंगरी मसाला, अंडा करी, तवा मुर्ग, नींबू चिकन, मुर्ग दम बिरयानी, चिली फ्राइड फिश, जैसे आइटम परोसे जाते हैं. इसी के साथ यहां पर आप अपने पसंदीदा फूड इटम को ऑनलाइन फूड ऐप के माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

वाल्क इन द वुड्स
इसी के साथ अगली जगह वाल्क इन द वुड्स (Walk in the Woods) है, ये रेस्टोरेंट है जिसका थीम जंगल वाला है जहाँ पर परिवार के साथ भी जाया जा सकता है. यहां पर आपको लंच मेनू, पार्टी मेनू, किटी मेनू और ड्रिंक पार्टी मेनू जैसे विभिन्न प्रकार के मेनू हैं और इन मेनू में आपको स्वादिष्ट नॉन-वेज कई सारी डिश मिलेंगी. इस जगह आप कीमा मैटर, गोश्त रोगन जोश, क्रीमी चिकन, नमक और काली मिर्च चिकन, फिश करी, चिकन लॉलीपॉप, चिकन पटियाला, चिली फिश, चिकन सीक कबाब, मसालेदार चिकन जैसे लजीज डिश मिलेंगी और इनका स्वाद आप चावल, और प्याज कुलचा, रुमाली रोटी आदि के साथ ले सकते हैं. वहीं इस वॉक इन द वुड्स पर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा उपलब्ध है.

उर्बान पंजाब रेस्टोरेंट – Best Non Veg Spots in Ghaziabad
लिस्ट में अगली जगह का नाम उर्बान पंजाब रेस्टोरेंट का है जहाँ पर जो नॉन-वेज परोसा जाता है जो स्वादिष्ट होने के साथ कम दाम में भी मिलेगा. वहीं यहां पर जो खाना परोसा जाता है वो बढ़िया सामग्री और सुगंधित मसालों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है साथ ही धीमी गति से पकाया जाता है जिसकी वजह से ये यहां का खाना काफी स्वादिष्ट है. यहां पर मटन करी, चिकन बोटी मसाला, मटन दही वाला, एग करी, चिकन नूडल्स और रेशमी कबाब जैसी स्वादिष्ट जायकों का लुफ्त उठा सकते हैं. इसी के साथ यहां पर चिकन लॉलीपॉप, मटन करी, रोगन जोश, चिकन बोटी मसाला, हांडी चिकन, चिली चिकन बोनलेस, चिकन स्प्रिंग रोल, फ्राई चिकन, नींबू, मिर्च मछली, मछली करी, थाली, चिकन मलाई टिक्का, रेशमी कबाब, मटन कोरमा, मटन सीक कबाब, अंडा करी, चिकन नूडल्स आदि जैसी डिश के जायकों की लुफ्त उठा सकते हैं.

हैबिटेट सेंटर
इसी के साथ इस लिस्ट में गाजियाबाद के इंदिरापुरम का हैबिटेट सेंटर भी है जो कि नोएडा के सेक्टर-62 और दिल्ली के आनंद विहार दोनी ही साइड से काफी पास है. वहीं ये जगह जहाँ वेज खाना खाने वाले लोगों के बहतरीन हैं तो वहीं यहां पर नॉनवेज खाने की भी भरमार है और इस वजह से नॉनवेज खाने वालों के लिए भी ये बेहतरीन जगह है. वहीं यहां पर आपको भारतीय, चीनी और मुग्लई डिश मिल जाएगी. इसी के साथ नॉन वेज आइटम में यहां पर चिकन, मटन से बने कबाब, टिक्का, मोमोज आदि शामिल हैं. Best Non Veg Spots in Ghaziabad इसी के साथ यहां पर कई सारे रेस्तरां, कैफे और बार हैं जहाँ पर आपको कई सारे नॉन वेज खाने के ऑप्शन मिल जाएंगे.
Also Read- गाजियाबाद के फेमस फ़ूड जोन, जहाँ पर मिलेगा आपको सभी लजीज खाना.