5 Indoor Bedroom Plants: आजकल के समय लोग घर के अन्दर पौधे रखना खूब पसंद करते हैं. क्योंकि घर में लगाने वाले पौधे जहाँ आकर्षक होते है तो वहीं ये पौधे स्ट्रेस को भी कम करते हैं साथ ही घर की हवा को भी शुद्ध रखते हैं. अगर आपके घर के अन्दर हर-भरे पौधे होंगे तो ये आपके स्ट्रेस को दूर करने के साथ-साथ मूड को भी बूस्ट करेंगे. वहीं’ इस पोस्ट के जरिये हम पाको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको घर के अन्दर कौन-से पौधें लगा सकते हैं साथ ही इन पौधों को कहाँ से खरीद सकते हैं.
स्पाइडर प्लांट (spider plant)
घर में या बेडरूम में आप स्पाइडर प्लांट लगा सकते हैं ये पौधा दिखने में बेहद आकर्षक होता है. ये पौधा आपके अपने घर या रूम को जहाँ सुंदर लुक देगा तो वहीं साथ ही ये आपके मूड को फ्रेस रखेगा. इसे आप हैंगिंग प्लांट (hanging plant) के रूप में भी लगा सकते हैं.
मनी प्लांट (Money Plant)
मनी प्लांट भी एक तरह का इनडोर प्लांट है जिसे हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। जहाँ मनी प्लांट को पैसो का पेड़ भी कहते हैं तो वहीं मनी प्लांट (Money Plant) घर और रूम में लगाने के लिए एक अच्छा इनडोर प्लांट है। क्योंकि यह कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करता है। मनी प्लांट को आप घर के बाहर और घर के अंदर लगा सकते हैं। मनी प्लांट अपने रूम में लगाने के लिए आप बोतल में पानी भरकर बिना मिट्टी के भी उगा सकते हैं।
Bird of paradise – 5 Indoor Bedroom Plants
ये बर्ड ऑफ पैराडाइज पौधा आप बेडरूम मे लगा सकते हैं. यह एक मनमोहक ट्रॉपिकल प्लांट है और इस पौधें में कई सारे अद्भुत फूल होते हैं. वहीं ये पौधें ऐसे लगते हैं जैसे चिड़िया के ने पंख फैलाये हो।
चीज प्लांट (cheese plant)
चीज प्लांट पौधा वैसे इस प्लांट को ब्रोकेन हार्ट के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही यह बहुत आसानी से लगाया जाने वाला ट्रेलिंग प्लांट है जिसे आप अपने जगह के हिसाब सजावटी रूप दे सकते है.
मॉन्सटेरा (monstera)
मॉन्स्टेरा डेलिसिओसा प्लांट भी आप अपने बेडरूम मे लगा सकते हैं. और इस प्लांट को हम स्विस चीज प्लांट के नाम से भी जानते है। यह ट्रॉपिकल प्लांट अपने बड़े बड़े पत्ते आपको जंगल की ताज़गी का टच देगा। इसमें हवा को शुद्ध करने की खासियत तो है हि साथ ही साथ यह आपके स्ट्रेस को कम करने मे भी मददगार है।
एरिका पाम (Areca Palm)
वहीं अगर आप घर को सुन्दर बनाना चाहते हैं तो आप एरिका पाम के पौधे का चुनाव कर सकते हैं.एरिका पाम (Areca Palm) एक ऐसा कमरे में लगाया जाने वाला पौधा है जो हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड जहरीली गैस को हटाने का काम करता है और कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है। ऐरेका पाम को आप अपने घर या कमरे में गमले से लगा सकते हैं.
यहां से खरीदें ये पौधें
Also Read- सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे.