अमेरिका के टेक्सास गायों को लेकर एक अजीब सी घटना सामने आ रही जिसमे टेक्सास के तीन काउंटियों में फैले टेक्सास ग्रामीण राजमार्ग के किनारे अलग-अलग जगहों पर छह गायों की लाश कटी-फटी हालत में पाई गईं. सरकारी अधिकारियों ने इस हफ्ते गायों के रहस्यमयी मौत के बारे में घोषणा की.
मैडिसन काउंटी शेरिफ के अधिकारियों ने बीते बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि 6 साल की एक गाय की मौत की जांच करते समय, मैडिसन, ब्रेज़ोस और रॉबर्टसन काउंटी में कॉलेज स्टेशन के पास के क्षेत्र में इसी तरह की पांच अन्य घटनाओं की सूचना मिली थी.
कटी- फटी थी बॉडी पर खून के कोई निशान नहीं
टेक्सास के शेरिफ ऑफिस ने कहा कि अमेरिका के आसपास के इलाकों में इस तरह की कई घटनाए सामने आ रही हैं जिसके बाद जांच एजेंसियों के बीच समन्वय के प्रयास चल रहे हैं. अधिकारियों ने अपने बयां में कहा कि, “पहली 6 साल की गाय को सीढ़ी साफ़ कट और एकदम सही हालत में पाया गया. जिसके एक तरफ के मुह की खाल फटी हुई थी. जीभ भी निकाल दी गयी थी लेकिन खून बिलकुल भी नहीं बहा था.
ALSO READ: आज के दिन यहां के लोगों की परछाई भी उनका साथ छोड़ देती है.
किसी शिकारी जानवर ने लाश को नहीं छुआ
शेरिफ ऑफिस के अधिकारयों ने पशुपालकों के द्वारा दी जानकारियों के हवाले से बताते हुए कहा कि, “कोई शिकारी जानवर या पक्षी गायों के अवशेषों को नहीं खा रहे थे. वे लाशें कई दिनों से अछूते पड़े थे. सभी गायों को समान स्थिति में पाया गया था, लेकिन दो मामलों में अतिरिक्त बाहरी अंग खासकर जननांग हटाए गए थे.
Feb 2022 – #barnfire in Stowe, Vermont, burned to the ground with 130 Jersey cows inside.
“Not one of those 130 Jersey cows in Vermont or 18,000 cows in Texas should have burned alive because not one of us needs to drink cow's milk.”@WeAnimals #dairytruth #Dimmitt #texas pic.twitter.com/DRdVi5iWI8
— Dairy-Truth (@dairy_truth) April 17, 2023
पोस्ट के मुताबिक प्रत्येक गाय को अलग-अलग स्थान पर बिगाड़ा गया था. वहां संघर्ष के कोई निशान नहीं थे, घास भी कुचली या कटी हुई नहीं थी और मृत गायों के आसपास कोई पैरों के निशान या टायर के निशान नहीं पाए गए थे.
नहीं पता चला मौत का कारण
न्यूयार्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास में रैंचर्स (अधिकारियों) को सबसे पहले उनकी जमीन पर 6 साल की लांगहॉर्न-क्रॉस गाय के कटे-फटे अवशेष मिले. शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि इसी तरह की विकृतियों को राज्य भर में रिपोर्ट किया गया था. सभी छह गायें अलग-अलग जगहों पर पाई गईं और अलग-अलग झुंडों की थीं. अधिकारियों ने आगे नोट किया कि छह गाय में से किसी भी मामले में मौत का कोई कारण निर्धारित नहीं किया गया है.
ALSO READ: कैंसर से पहले मिलते हैं ये 8 संकेत, वक्त रहते संभल जाएं नहीं तो…
जनता से की ये अपील
शेरिफ ऑफिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जनता से अपील की है कि अगर वो इस तरह की कोई दूसरी घटना के बारे में कुछ भी जानते हों तो उन्हें तुरंत काल करें.
ये पहली बार नहीं है जब मवेशी कटे फाटे इस तरह के हालत में पाए गए हों. सीबीएस न्यूज़ के अनुसार साल 2016 में ईस्ट जॉर्जिया में सर के पीछे बड़े करीं से काटे गए निशानों के साथ कई गायें मृत पायी गई थी.