कर्मों के नजरिये से भी मस्क सम्पन्न और धनवान लोगों में है सुमार
आपका मन अगर दृढ संकल्प से भरा हुआ हो तो आपके लिए कोई भी काम बड़ा नहीं हो सकता। कुछ ऐसी ही जिंदगी दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क की है। मस्क को अगर सिर्फ पैसे के नजरिये से देखे तो मस्क काफी लम्बे समय से विश्व के सबसे अमीर इंसान के स्थान पर बैठे हुए हैं, लेकिन अगर कर्मों के दृष्टिकोण से मस्क की जिंदगी देखि जाये तो भी वो दुनिया के सबसे सम्पन्न और धनवान लोगों में सुमार होंगे। वैसे तो जीवन का दूसरा नाम ही उतार-चढ़ाव है, इसी कारण मस्क के भी जीवन में बहुत सारा उतार-चढ़ाव आया, पर उनके काम और मेहनत करने के जज्बे पर ये उतार-चढ़ाव कभी हावी नहीं हो पाया।
मस्क वर्तमान में दुनिया भर में अपनी एक ख़ास पहचान बनाये हुए हैं, 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर एलन मस्क ने साबित कर दिया की जिंदगी में कुछ भी करना नामुनकिन नहीं है। आज हम उनकी जिंदगी के किसी पहलु के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की वर्तमान में मस्क जिस मुकाम पर है, वहां पहुँचने के लिए उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया है। आज हम मस्क के कुछ ऐसे अनसुने किस्सों के बारे में बात करेंगे जिसे शायद आपने कहीं पढ़ा या देखा नहीं होगा।
साधारण परिवार के असाधारण कहानी
एलन मस्क ने अपने अभी तक के जिंदगी में बहुत सारी कंपनियां खोली जैसे की Paypal, Tesla, SpaceX, The Boring company, Neuralink इत्यादि, दूसरी तरफ उन्होंने बहुत सारी कंपनियों को ख़रीदा भी और इसका लेटेस्ट example twitter है। ऐसा नहीं था की मस्क किसी बड़े या आमिर फॅमिली से आते हैं, अगर उनकी फॅमिली के बारे में बात करे तो उनके पिता एरोल मस्क हैं जो की एक इंजीनियर थे….. यहां तक की मस्क के पिता उनके USA जाने के खिलाफ थे, पर इलॉन की किस्मत तो उन्हें वहीं ले जाना चाहती थी। हां पर मस्क के बचपन को देखे तो उनको शुरू से ही किताबों से लगाव था और वो किताबों से घिरे रहना पसंद करते थे।
मस्क के तीन शादी से हुए आठ बच्चें
मस्क की शादी-शुदा लाइफ को देखे तो मस्क की तीन शादियां हुई है। पहली शादी उनकी कॉलेज मेट जस्टिन विल्सन से साल 2000 में हुई थी, वही 2010 में उन्होंने अभिनेत्री Talulah Riley से शादी की और 2018 में मस्क ने कनाडाई संगीतकार ग्रिम्स को डेट करना शुरू किया। मस्क के इन सभी पत्नियों को मिलाकर कुल आठ बच्चे है, जिनमे से 7 बेटे और 1 बेटी। मस्क के सारे बेटे-बेटी नाम बहुत ही अजीबो-गरीब है, और आपको इस बात अंदाजा इससे लग जायेगा की उनके एक बेटे का नाम X A-12 है।
24 घंटे काम करके मनाते हैं बर्थडे
मस्क के बारे में कहा जाता है कि 10 साल की उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोगरामिंग सिख ली थी और 12 की उम्र में अपना पहला वीडियो गेम ‘ब्लास्टर’ भी बना लिया था, जिसे मस्क ने एक स्थानीय मैगज़ीन को 500 US डॉलर में बेचा था…. इसके बाद 1999 में मस्क और उनके भाई ने मिलकर अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी ज़िप 2 के लिए सफल डील की और इससे मिले पैसे से उन्होंने X.com की शुरुआत की जिसे आज हम paypal के नाम से जानते हैं। इस कंपनी को खोलते समय मस्क का दावा था की ये कंपनी पैसे की लेन-देन की प्रक्रिया में क्रांति लाएगा। इसके बाद मस्क एक-के-बाद-एक बहुत सारी कंपनियां खोली और खरीदी, उनकी बहुत कंपनियों ने ख़राब परफॉरमेंस भी दी और बहुत ने अच्छा भी लेकिन इसके बावजूद कभी रुके नहीं । इसका कारण था उनका determination यानि की उनका दृढ निश्चय … वो अपने कामों को लेकर इतने determined रहते है की इसका एहसास आपको इस बात से लग जायेगा की उन्होंने अपने 47वें बर्थडे पर 24 घंटे तक काम किया था जबकि उनकी पूरी टीम उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के इंतजार में ही रह गई थी।
भविष्य में निवेश करना है पसंद
आप सभी को पता होगा की इलॉन मस्क भविष्य की तकनीकों पे काम करना ज्यादा पसंद करते हैं और इसका एक वजह मस्क के highly competitive नेचर को बताया जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन ने बताया था की जब वो कॉलेज में साथ थे तब विल्सन के 97 ग्रेड आएं थे वही मस्क को 98 ग्रेड आएं थे। इसके बावजूद मस्क ने अपने प्रोफेसर को खुद की कॉपी रिचेक करने को बोला था। इससे आपको ये पता लग गया होगा की मस्क शुरू से ही अपने competitors से बहुत आगे की सोचते थे। इसका उदहारण आपको मस्क की द बोरिंग (The Boring) नामक कंपनी से मिल जायेगा। ये कंपनी एक High Public Transport प्रणाली विकसित करने में शामिल है। मस्क उन परियोजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं जो हमारी दुनिया को बदल सकती हैं।
बुरे समय को भी ईमानदारी से जीते हैं मस्क
मस्क दुनिया के सबसे मालदार शख्सियत हैं, लेकिन बहुत पुरानी बात नहीं है जब उनकी कंपनी पैसों की तंगी से जूझ रही थी। साल था 2018 का जब मस्क की कंपनी टेस्ला कई दिक्कतों से जूझ रही थी। तिजोरी तेज़ी से खाली हो रही थी और कंपनी दिवालिया होने की कगार पर थी। मस्क ने हार नहीं माना और तीन महीने में ही कंपनी को फिर से अच्छे स्थिति में लाकर खड़ा दिया। इस कहानी से एक myth ब्रेक होते दिख रही है की मस्क के लिए कभी बुरा समय नहीं आया। मस्क के लिए भी बुरा समय आया, हाँ पर मस्क दूसरे सक्सेसफुल इंसानों की तरह अपने बुरे समय को भी ईमानदारी से जीते हैं और उसे अपने अनुकूल बना लेते हैं।